Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मॉल कैप फंड निवेश का अच्छा विकल्प क्यों हैं, पैसा लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 03:21 PM (IST)

    ऐसी कंपनियां जिनके शेयरों की कुल वैल्यू काफी कम है उन्हें हम स्मॉलकैप कंपनियां कहते हैं। हालांकि शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के कारोबार में बेहतर ग्रोथ की तेज संभावनाओं का आकलन करने के बाद ही उनकी पहचान की जाती है।

    Hero Image
    Stock Market Investment: Why small cap fund is good

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप रिस्क लेने से पीछे नहीं हटते तो स्मॉल कैप फंड्स आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। वहीं इक्विटी म्युचुअल फंड की बात आती है तो  मार्केट कैप के लिहाज से स्मॉल कैप फंड में बेहतरीन रिटर्न देने की क्षमता होती है। वहीं, स्मॉल कैप फंड का इन्वेस्टमेंट यूनिवर्स उन कंपनियों में होता है जो मार्केट कैप के हिसाब से 250 के रैंक से नीचे आते हैं। स्मॉल कैप फंड में इन्वेस्टमेंट का रिस्क होता है और यह लार्ज कैप फंड की तुलना में काफी अधिक होता है। इसके बाद भी स्मॉल कैप फंड उन इन्वेस्टर के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो रिस्क लेकर अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

    स्मॉल-कैप फंड क्या हैं?

    स्मॉल-कैप म्युचुअल वैसे फंड होते हैं, जो छोटी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करते हैं। यानी ऐसी कंपनियां जिनके शेयरों की कुल वैल्यू काफी कम है। उन्हें हम स्मॉलकैप कंपनियां कहते हैं। हालांकि, शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के कारोबार में बेहतर ग्रोथ की तेज संभावनाओं का आकलन करने के बाद ही उनकी पहचान की जाती है। 

    अगर स्मॉल कैप फंड में तेजी के दौर में इन्वेस्टमेंट किया जाए तब भी उनमें ग्रोथ की अधिक संभावना होती है। स्मॉल कैप फंड के पोर्टफोलियो में मौजूद कम कीमत वाले स्टॉप वास्तव में कम वैल्यूएशन वाले शेयर होते हैं। किसी आर्थिक रिकवरी के दौर में बहुत से स्मॉलकैप शेयर मिड कैप और लार्ज कैप शेयर की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले साबित हो सकते हैं।

    मार्केट की कमजोरी में करें इन्वेस्टमेंट 

    अगर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता है तो हर कमजोरी के दौर में इन्वेस्टर को अपने पोर्टफोलियो में स्मॉल कैप फंड को शामिल करना चाहिए। इससे बाजार की स्थिति सही होने पर उनका रिटर्न काफी बढ़ जाएगा। हर दशक में एक बार स्मॉल कैप फंड ने शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। इन्वेस्टर को स्मॉल कैप फंड में इन्वेस्टमेंट के बाद धैर्य बनाए रखना चाहिए और पूरे इकनॉमिक साइकिल में स्मॉल कैप फंड में बने रहना चाहिए जिससे कि फंड अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सके।

    अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो 5paisa एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन्वेस्टिंग न तो सिर्फ ईजी पर रिवॉर्डिंग भी है। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    लेखक- सुमित रजक