सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पशुओं का पेट भरकर कमाएंगे मुकेश अंबानी! नेस्ले-गोदरेज और इमामी की बढ़ेगी टेंशन; शुरू होगा प्राइस वॉर?

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 09:06 AM (IST)

    मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज अब पेट फूड मार्केट (Pet Food Market) में एंट्री करने जा रही है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपने 'वैगीज' ब्रांड को मौजूदा कीमतों से 20-50% कम पर पेश करेगी। कंपनी का लक्ष्य 2027 तक अपने कंज्यूमर पोर्टफोलियो को राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध कराना है। यह कदम नेस्ले और मार्स जैसी कंपनियों को चुनौती देगा, क्योंकि भारत का पेटकेयर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है।

    Hero Image

    एक और बिजनेस में मुकेश अंबानी करेंगे एंट्री

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani News) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अब एक और नए सेक्टर में एंट्री की तैयारी कर रही है। इसकी सब्सिडियरी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) भारत के तेजी से बढ़ते पालतू पशु आहार बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। ये अपने प्रोडक्ट्स को नेस्ले, मार्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इमामी जैसी प्रमुख कंपनियों की तुलना में आधी कीमतों पर पेश कर सकती है।
    रिलायंस ने डिस्ट्रिब्यूटर्स और ट्रेडर चैनलों से कहा है कि वह अपने ब्रांड वैगीज की कीमत मौजूदा कंपनियों की तुलना में 20-50% कम रख रही है, जो कैम्पा (कोल्ड ड्रिंक ब्रांड) में उसकी रणनीति के जैसा कदम है। कीमतें कम रखने से मार्केट में पकड़ बनाने में मदद मिलती है। ऐसा ही रिलायंस अपनी टेलीकॉम सर्विस जियो के मामले में भी कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    मौजूदा कंपनियों को चुनौती

    रिलायंस रिटेल की कंज्यूमर प्रोडक्ट यूनिट, अपनी कैंपा कोला वाली स्ट्रैटेजी का उपयोग पेट केयर सेक्टर में मौजूदा कंपनियों को चुनौती देने के लिए कर रही है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार पालतू पशु आहार जनरल ट्रेड और टियर-2 केंद्रों में अर्ध-शहरी दुकानों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
    रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत का पेटकेयर मार्केट 2028 तक दोगुना होकर 7 अरब डॉलर का हो जाएगा, जो वर्तमान में 3.5 अरब डॉलर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय घरों में पालतू जानवरों की संख्या 2019 में 2.6 करोड़ से बढ़कर 2024 में 3.2 करोड़ हो गई है।

    20-40% कम दाम पर बेचती है प्रोडक्ट्स

    रिलायंस कंज्यूमर सभी कैटेगरियों, जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स, जूस, एनर्जी ड्रिंक, पानी और स्टेपल, में अपने ब्रांड मौजूदा कॉम्पिटिटर की तुलना में 20-40% कम दाम पर बेचती है, जिसके कारण कई प्रतिस्पर्धी या तो कंज्यूमर प्रमोशन में तेजी लाते हैं, ट्रेड मार्जिन की पेशकश करते हैं या अधिक छोटे, कम कीमत वाले पैक पेश करते हैं। हालाँकि, रिलायंस रिटेल का कोई भी ब्रांड अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुंच पाया है।

    मार्च 2027 तक का खास प्लान

    कंपनी का प्लान मार्च 2027 तक अपने कंज्यूमर पोर्टफोलियो को राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध कराना। रिलायंस कंज्यूमर 60 करोड़ आम उपभोक्ताओं पर ध्यान केंद्रित करने और घरों के करीबी स्टोर्स को आज की लागत पर मार्जिन देकर उनके साथ मिलकर काम करने की रणनीति पर काम कर रही है।


    ये भी पढ़ें - Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में गिरावट से शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की आशंका, किन स्टॉक्स पर रहेगी नजर?

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें