Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    M-Cap: पिछले हफ्ते 772 अंक बढ़ा सेंसेक्स, रिलायंस और टीसीएस में हुआ निवेशकों को 82 हजार करोड़ रुपये का फायदा

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sun, 28 May 2023 12:15 PM (IST)

    M-Cap हर हफ्ते जारी होने ले वामार्केट कैप के टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट जारी हो चुकी है। इस बार भी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप-1 पर कायम है। जानिए किस कंपनी ने कौन-सा स्थान हासिल किया है? किस कंपनी को कितना फायदा और नुकसान हुआ है?

    Hero Image
    Market Stocks: top 10 most valued firms in india

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Stock Market Investors Wealth: सेंसेक्स के टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप पिछले हफ्ते के मुकाबले बढ़े हैं। इन कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते के सामूहिक रूप से 1,51,140.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें सबसे ज्यादा प्रोफिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services-TCS)हैं। इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI)और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया है। एचडीएफसी बैंक (HDFC बैंक), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI बैंक )और एचडीएफसी (HDFC) को गिरावट का सामना करना पड़ा है।

    किसे कितना फायदा और नुकसान हुआ है?

    पिछले हफ्ते, बीएसई (BSE) बेंचमार्क 772.01 अंक या 1.25 फीसदी उछल गया। इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,131.02 करोड़ रुपये बढ़कर 16,95,833.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। टीसीएस का मार्केट कैप 39,243.32 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,18,098.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी की बाजार मूल्यांकन 29,578.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,51,431.15 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं इन्फोसिस की 20,171.09 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 5,46,662.99 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

    भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 9,638.58 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,22,848.39 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 6,981.11 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,56,031.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 2,396.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,017.62 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

    हालांकि, एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 17,825.74 करोड़ रुपये घटकर 9,02,742.36 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी का एमकैप 11,382.46 करोड़ रुपये घटकर 4,88,466.16 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 2,642.52 करोड़ रुपये घटकर 6,64,553.58 करोड़ रुपये पर आ गया है।

    मार्केट कैप में किसका कौन सा स्थान?

    हर हफ्ते कंपनी की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाकी कंपनी की तुलना में पहले स्थान यानी सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा है।इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल कंपनी आती है।