Move to Jagran APP

Market crash: टॉप-10 कंपनियों को M-Cap में 3.91 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, RIL और TCS को लगा झटका

Market crash पिछले कई कारोबार सत्र से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। मार्केट क्रैश होने के कारण टॉप-10 कंपनियों को M-Cap (Market capitalization) में 3.91 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। RIL और TCS जैसी कई कंपनियों को भी तगड़ा झटका लगा है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Sun, 19 Jun 2022 01:17 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jun 2022 07:59 AM (IST)
टॉप-10 कंपनियों को 3.91 लाख करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली, पीटीआई। भारतीय बाजार में पिछले कारोबार सप्ताह में उत्साह देखने को नहीं मिला। मार्केट 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए बंद हुआ। क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के बीच पिछले कारोबार सत्र में सेंसेक्स में 135 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 135.37 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,360.42 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 67.10 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,293.50 पर बंद हुआ था। टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई। भारी बिकवाली से टॉप- 10 सबसे मूल्यवान फर्मों का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 3.91 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया।

पिछले कारोबार सप्ताह सत्र में बीएसई सेंसेक्स 2,943.02 अंक या 5.42 प्रतिशत गिर गया, जबकि एनएसई निफ्टी 908.30 अंक या 5.61 प्रतिशत गिर गया। यह स्थिति उस समय बनी, जब फेडरल रिजर्व ने साल 1994 के बाद से पहली बार ब्याज दरों में एक अच्छी खासी बढ़ोत्तरी गई है। वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में बढ़ोतरी, विदेशी फंड का आउटफ्लो और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण बाजार में मंदी देखने को मिली।

TCS और RIL के एमकैप में गिरावट

इससे 10 सबसे मूल्यवान घरेलू फर्मों का मार्केट वैल्यूएशन पिछले सप्ताह 3,91,620.01 करोड़ रुपये घट गया।

टॉप-10 फर्मों में, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप पर रही, क्योंकि इसका बाजार मूल्यांकन 1,01,026.4 करोड़ रुपये घटकर 11,30,372.45 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 84,352.76 करोड़ रुपये गिरकर 17,51,686.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इंफोसिस, एलआईसी और एचडीएफसी का मार्केट वैल्यूएशन घटा

इसके अलावा इंफोसिस का वैल्यूएशन 37,656.62 करोड़ रुपये घटकर 5,83,846.01 करोड़ रुपये और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का वैल्यूएशन 34,787.49 करोड़ रुपये घटकर 4,14,097.60 करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 33,507.66 करोड़ रुपये गिरकर 7,16,373.13 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 22,977.51 करोड़ रुपये गिरकर 3,72,442.63 करोड़ रुपये हो गया।

अन्य कंपनियों का क्या रहा हाल

आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 22,203.69 करोड़ रुपये घटकर 4,78,540.58 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का 20,535.43 करोड़ रुपये घटकर 4,96,351.15 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एमकैप 18,563.19 करोड़ रुपये घटकर 3,93,575.37 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 16,009.26 करोड़ रुपये घटकर 3,53,604.18 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.