Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    M-Cap: 1.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक उछला टॉप 10 कंपनियों का M-Cap, सेंसेक्स ने भी बनाया रिकार्ड

    By Abhishek PoddarEdited By:
    Updated: Sun, 26 Sep 2021 03:14 PM (IST)

    Business News एम-कैप अपडेट सेंसेक्स रिकार्ड रिलायंस इंडस्ट्रीज टीसीएस M-Cap पिछले सप्ताह देश की टॉप 10 कंपनियों ने अपने बाजार मूल्यांकन में कुल 156317.17 करोड़ रुपये जोड़े हैं। इस दौरान बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स रिकॉर्ड 60000 अंक तक पहुंचने में कामयाब रहा।

    Hero Image
    देश की शीर्ष 10 मूल्यवान फर्मों ने पिछले सप्ताह अपने बाजार मूल्यांकन में कुल 1,56,317.17 करोड़ रुपये जोड़े हैं।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की शीर्ष 10 मूल्यवान फर्मों ने पिछले सप्ताह अपने बाजार मूल्यांकन में कुल 1,56,317.17 करोड़ रुपये जोड़े हैं। देश की सबसे मूल्यवान फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 58,671.55 करोड़ रुपये बढ़कर 15,74,052.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर की कीमत में तेजी के बाद गुरुवार को आरआईएल का एम-कैप इंट्रा-डे ट्रेड में 16 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इंफोसिस का मूल्यांकन 30,605.08 करोड़ रुपये बढ़कर 7,48,032.17 करोड़ रुपये हो गया। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 22,173.04 करोड़ रुपये बढ़कर 4,70,465.58 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 15,110.63 करोड़ रुपये बढ़कर 14,32,013.76 करोड़ रुपये हो गया।

    इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,142 करोड़ रुपये बढ़कर 8,86,739.86 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 6,068.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,05,970.66 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 4,863.65 करोड़ रुपये बढ़कर 6,44,199.18 करोड़ रुपये हो गया था।

    इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 4,254.75 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,978.75 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मूल्यांकन 2,523.56 करोड़ रुपये बढ़कर 5,13,073.85 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,904.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,01,080.90 करोड़ रुपये हो गया।

    देश की सबसे मूल्यवान फर्म की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहला स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का नंबर आता है।

    पिछले हफ्ते देश की टॉप 10 कंपनियों में से सभी के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है। वहीं इससे पहले टॉप 10 में से केवल चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़त देखने को मिली थी।

    इसके अलावा बोर्ड रैली में मदद मिलने के कारण पहली बार बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स रिकॉर्ड 60,000 अंक तक पहुंचने में कामयाब रहा। पिछले सप्ताह के दौरान, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 1,032.58 अंक या 1.74 फीसद तक चढ़ा था।