Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top-10 Companies M-Cap: टॉप-10 कंपनियों में से 6 ने मार्केट कैप में जोडे़ 1,56,247 करोड़ रुपये, इसको हुआ ज्यादा फायदा

    शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते सप्ताह 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 का बाजार मूल्यांकन 156247.35 करोड़ रुपये बढ़ा है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को सबसे ज्यादा फायदे में रही। आइए टॉप-10 फर्मों का हाल जानते हैं।

    By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Sun, 14 Aug 2022 02:24 PM (IST)
    Hero Image
    Six of top 10 companies add Rs 1,56,247.35 cr to market cap

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,56,247.35 करोड़ रुपये बढ़ा, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) सबसे अधिक लाभ में रही।जबकि आरआईएल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस ने छुट्टियों के छोटे सप्ताह में अपने बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में लाभ देखा, इंफोसिस, एचयूएल और एलआईसी को नुकसान हुआ। इस सप्ताह मुहर्रम के चलते मंगलवार को शेयर बाजार बंद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप-10 फर्मों की मूल्यांकन

    इस कारोबारी सप्ताह के समाप्त होने पर आरआईएल का मूल्यांकन 66,772.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,81,028.47 करोड़ रुपये हो गया। टीसीएस का एम-कैप 12,642.03 करोड़ रुपये बढ़कर 12,44,004.29 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 32,346.90 करोड़ रुपये बढ़कर 8,25,207.35 करोड़ रुपये हो गया।

    वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 25,467.37 करोड़ रुपये बढ़कर 6,08,729.12 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा एचडीएफसी का 18,679.93 करोड़ रुपये बढ़कर 4,45,759.90 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 339.04 करोड़ रुपये बढ़कर 4,42,496.12 करोड़ रुपये हो गया।

    इसके विपरीत इंफोसिस का एमकैप 9,262.29 करोड़ रुपये घटकर 6,70,920.64 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, एचयूएल को अपने मूल्यांकन में 11,454.26 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। एलआईसी ने 3,289.00 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,31,459.72 करोड़ रुपये का नुकसान देखा। एसबीआई का एमकैप 4,73,584.52 करोड़ रुपये पर अपरिवर्तित रहा।

    टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग

    टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी का खिताब बरकरार रखा, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और एलआईसी का स्थान रहा। पिछले हफ्ते, प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों ने अपने चौथे सीधे सप्ताह में बढ़त दर्ज की, क्योंकि सेंसेक्स में 1,074 प्रतिशत या 1.83 प्रतिशत और निफ्टी में 300 अंक या 1.95 प्रतिशत की साप्ताहिक वृद्धि हुई थी।