Anand Mahindra ने निवेशकों को कहा थैंक यू, 2000 रुपये पर पहुंचा M&M कंपनी का शेयर
MM Share Price महिंद्रा के शेयर में तेजी के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (MM Share) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने निवेशकों को शुक्रिय कहा ...और पढ़ें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra Stocks Price: महिंद्रा के शेयरों में आई तेजी के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने निवेशकों को शुक्रिय किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर सभी निवेशकों को थैंक यू कहा।
In December 2019, when the share price had fallen to around ₹500, I vividly recall that at our annual leadership conference (M10) held in Mumbai, the then CFO had issued a clarion call for our stock to be “2000 by 2022”
Little did we know, of course, that a global pandemic… pic.twitter.com/TnCSAsShA2
— anand mahindra (@anandmahindra) April 4, 2024
अपने पोस्ट में उन्होंने वर्ष 2019 का भी जिक्र किया, जब कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 500 रुपये थी।
यह भी पढ़ें- PPF होल्डर को नहीं मिलती हैं ये सुविधाएं, निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान
आनंद महिंद्रा का पोस्ट
आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर M&M के शेयर प्राइस का स्क्रीनशॉट शेयर किया। अपने पोस्ट में लिखा कि दिसंबर 2019 में कंपनी के शेयर की कीमत 500 रुपये थी। वहीं उस वक्त तत्कालीन CFO ने उम्मीद जताई थी कि वर्ष 2022 में कंपनी के शेयर की कीमत 2,000 रुपये हो जाएगी। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से यह संभव नहीं हो पाया।
दो साल के बाद ही जब कंपनी के शेयर की कीमत 2,000 रुपये हो गई तो इस मील के पत्थर को पार करने के बाद काफी खुशी हो रहा है। इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भले ही काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने महिंद्रा ग्रुप की टीमों को धन्यवाद किया, क्योंकि उनके बिना यह लक्ष्य पाना संभव नहीं है।
शेयर ने कितना रिटर्न दिया
जहां 2019 में महिंद्र के शेयर 500 रुपये के थे, वहीं अप्रैल 2020 में कंपनी के शेयर 280 रुपये तक पहुंच गया। वर्तमान में महिंद्रा के शेयर की कीमत 2022,45 रुपये हो गया है। इसका मतलब है कि 4 साल में कंपनी के शेयर ने 612 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है।
आज महिंद्रा के शेयर 2,011.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें- Rule of 72: निवेश से पहले ही पता चल जाएगा कितने समय में पैसा होगा डबल, रूल ऑफ 72 से चुटकी में समझे सारी कैलकुलेशन


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।