Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO: इस हफ्ते में खुल रहे हैं valiant laboratories समेत कई कंपनी के आईपीओ, जानिए कितना है प्राइस बैंड

    IPOs Next Week शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए कंपनी निवेशकों के लिए आईपीओ खोलती है। आईपीओ में निवेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी अपने शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते हैं। कल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में कई कंपनी अपने आईपीओ खोल रहे हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो जानिए कि कौन-सी कंपनी अपना आईपीओ खोल रही है।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 01 Oct 2023 09:35 PM (IST)
    Hero Image
    इस हफ्ते में खुल रहे हैं valiant laboratories समेत कई कंपनी के आईपीओ

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कल से अक्टूबर माह का पहला कारोबारी हफ्ता शुरू होगा। जब भी कोई नया महीना शुरू होता है तो उसमें कई वित्तीय बदलाव होते हैं। इस हफ्ते कई कंपनी अपना आईपीओ खोल रही है। शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। इस हफ्ते भी बाजार में जोर-दार हलचल देखने को मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए, आज हम आपको उन कंपनियों के आईपीओ के बारे में बताते हैं जो इस हफ्ते निवेशकों के लिए आईपीओ खोल रही है।

    ये भी पढ़ें -क्या है IPO, जिसमें निवेश कर पा सकते हैं मल्टीबैगर रिटर्न

    वैलिएंट लेबोरेटरीज आईपीओ

    वैलिएंट लेबोरेटरीज का आईपीओ निवेशकों के लिए 27 सितंबर 2023 को खुला था। यह आईपीओ 3 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने अपना आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये निर्धारित किया है। कंपनी के शेयर इस महीने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

    प्लाज़ा वायर्स आईपीओ

    प्लाज़ा वायर्स ने निवेशकों के लिए अपना आईपीओ 20 सितंबर 2023 को खोल दिया था। कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2023 है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये तय किया है। कंपनी के आईपीओ पहले दिन 4.73 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    ये भी पढ़ें - IPO क्या है और इसमें कैसे किया जाता है निवेश, जानिए इससे जुड़े आपके हर सवाल का जवाब

    अन्य कंपनी के आईपीओ

    अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि उप्युक्त आईपीओ के अलावा कई एसएमई कंपनी के आईपीओ निवेशकों के लिए खुल रहे हैं।  

    • गोयल साल्ट, सुनीता टूल्स का आईपीओ निवेशकों के लिए 3 अक्टूबर 2023 को बंद होगा। यह आईपीओ 26 सितंबर को खुला था।
    • इस हफ्ते 3 अक्टूबर 2023 को ई फैक्टर एक्सपीरियंस, विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज और कैनरी ऑटोमेशन का आईपीओ बंद होगा। यह आईपीओ 27 सितंबर को खुला था।
    • विवा ट्रेड कॉम, आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 29 सितंबर 2023 को खुला था। यह आईपीओ 4 अक्टूबर 2023 को बंद हो जाएगा।
    • विष्णसूर्या प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रा, प्लाडा इन्फोटेक सर्विसेज और कर्णिका इंडस्ट्रीज का आईपीओ 29 सितंबर को खुला था और 5 अक्टूबर 2023 को बंद होगा।

    यह शेयर होंगे लिस्ट

    इस कारोबारी हफ्ते वैभव ज्वैलर्स, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, मंगलम अलॉयज, ऑर्गेनिक रीसाइक्लिंग सिस्टम, डिजीकोर स्टूडियो, साक्षी मेडटेक और पैनल्स और इंस्पायर फिल्म के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसका मतलब है कि इन कंपनी के शेयर बाजार में ट्रेड करेंगे।