GST Rate List: विराट, रोहित और धोनी को देखने के लिए खर्च करनी होगी मोटी रकम, इतना महंगा हो गया IPL टिकट; देखें कैलकुलेशन
GST on IPL बुधवार को जीएसटी सुधारों की घोषणा के बाद अब आईपीएल मैच देखना महंगा हो जाएगा। अब तक आईपीएल टिकट 28 प्रतिशत कर स्लैब के अंतर्गत थे लेकिन New GST Rates से अब 40% स्लैब में आ गए हैं। सिर्फ आईपीएल ही नहीं प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग में भी टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

नई दिल्ली। GST on IPL: अगर आप विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, ये तीनों खिलाड़ी अब सिर्फ आईपीएल में ही साथ दिखते हैं। IPL 2026 में अब तीनों नजर आएंगे। लेकिन इस बार आईपीएल में इन्हें देखने के लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। क्योंकि आपको आपको आईपीएल मैच की टिकट पहले की अपेक्षा महंगी मिलेगी। क्योंकि भारत सरकार ने आईपीएल टिकट पर जीएसटी (New GST Rates) बढ़ा दी है।
IPL टिकट पर 28% से 40% हुआ GST
आईपीएल टिकटों पर GST 28% से बढ़ाकर 40% कर दिए जाने के बाद, मैदान से आईपीएल देखना और भी महंगा हो गया है। 1000 रुपये के आधार मूल्य वाले टिकट की अंतिम कीमत अब 1280 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये हो जाएगी। इस बढ़ोतरी के साथ, आईपीएल भारत में सबसे अधिक GST Rates वाले कसीनो, रेस क्लब या कसीनो या रेस क्लब वाली किसी भी जगह के बराबर आ गया है।
यह भी पढ़ें- New GST Rates: 22 सितंबर से सस्ती मिलने लगेंगी स्टोर में रखी पुरानी चीजें या करना पड़ेगा और इंतजार? एक्सपर्ट ने बताया
बुधवार देर रात जारी वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, "कैसीनो, रेस क्लब, कैसीनो या रेस क्लब वाली किसी भी जगह या आईपीएल जैसे खेल आयोजनों में प्रवेश पर आईटीसी (Input Tax Credit) के साथ 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
500 वाला टिकट अब इतने में मिलेगा
पिछले सीजन तक जीएसटी से पहले 500 रुपये के आधार मूल्य वाले आईपीएल टिकट की कीमत 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 640 रुपये तक थी। लेकिन IPL 2026 में यही टिकट 700 रुपये का हो जाएगी।
हालांकि, भारत के अंतर्राष्ट्रीय खेलों को अन्य खेल आयोजनों के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है और 500 रुपये से अधिक मूल्य वाले टिकटों पर 18 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू होगी।
धोनी, विराट और रोहित को देखने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) यानी विराट कोहली की टीम के घरेलू मैच देखना महंगा होगा। New GST Rates से पहले RCB का सबसे महंगा टिकट (पहले 42,350 रुपये) लगभग 4,000 रुपये तक बढ़ सकता है। चेपक में सबसे महंगा टिकट (7,000 रुपये) संभवतः 7,656 रुपये तक पहुँच जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) यानी धोनी की टीम के एमए चिदंबरम स्टेडियम में घरेलू मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 1,700 रुपये का था। लेकिन GST Reforms के बाद, अब इसकी कीमत कम से कम 1,860 रुपये होगी। इसी तरह, 2,500 रुपये वाले टिकट की कीमत अब 2,754 रुपये होगी, जबकि सी, डी और ई ऊपरी स्टैंड से मैच देखने के लिए लगभग 4,370 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
मुंबई इंडियंस (MI) यानी रोहित शर्मा की टीम के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में अगले सीजन में सबसे सस्ता टिकट 990 रुपये वाला टिकट New GST Rates की वजह से 1,082 रुपये तक और सबसे महंगा टिकट 18,000 रुपये से 19,687 रुपये तक हो सकता है।
भारत के इंटरनेशनल मैचों पर 18 फीसदी जीएसटी
नियम में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों सहित अन्य खेल आयोजनों में प्रवेश, जहां टिकट की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं है, टैक्स मुक्त रहेगा, और यदि टिकट की कीमत 500 रुपये से अधिक है, तो उस पर 18 प्रतिशत की मानक दर से कर लगता रहेगा।"
यदि किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट का आधार मूल्य 1000 रुपये है, तो GST के बाद इसकी कीमत 1180 रुपये हो जाएगी।
आईपीएल का सवाल है तो टिकटों पर बीसीसीआई का नियंत्रण नहीं है और प्रत्येक फ्रैंचाइजी अपने-अपने घरेलू मैदानों पर दरें तय करती है। यही कारण है कि इस पर 40 फीसदी की जीएसटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- New GST Rates: 40 फीसदी के नए स्लैब में कौन-कौन से आइटम, देखें महंगे हुए सामानों की पूरी लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।