Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indigo ने British Airways के साथ साइन किया Codeshare Partnership, जानिए आपको क्या होगा फायदा

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 08:10 AM (IST)

    भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने ब्रिटिश एयरवेज के साथ कोडशेयर साझेदारी की घोषणा की है। कोडशेयर समझौतों के तहत एयरलाइंस अपने संबंधित ग्राहकों को व्यापक नेटवर्क प्रदान करने के लिए एक-दूसरे की उड़ानों में सीटें बेचने पर सहमत होती हैं। इस समझौते के तहत ब्रिटिश एयरवेज ने तीन नए रूट्स को भी जोड़ा है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    कोडशेयर के तहत टिकट की बुकिंग 21 सिंतबर से शुरू हो चुकी है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: भारत की सबसे बड़ी और बजट एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने यूके की ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) के साथ कोडशेयर साझेदारी (Codeshare Partnership) की घोषणा की है।

    कोडशेयर समझौते के तहत, एयरलाइंस अपने संबंधित ग्राहकों को व्यापक नेटवर्क प्रदान करने के लिए एक-दूसरे की उड़ानों में सीटें बेचने पर सहमत होती हैं।

    आसान भाषा में कहें तो यदि आपने कभी किसी खास एयरलाइन से टिकट खरीदा है और जब आप एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं तो आपको किसी अलग एयरलाइन के चेक-इन डेस्क पर भेज दिया जाता है तो उसे कोडशेयर कहते हैं यानी आपने जिस एयरलाइन से टिकट बुक किया है अब आप उस एयरलाइन से नहीं बल्कि जिस एयरलाइन के चेक-इन डेस्क पर आपने चेक-इन किया है आप उस एयरलाइन से यात्रा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोड शेयरिंग एक ऐसा तरीका है जिससे एयरलाइंस अन्य चीजों के साथ-साथ ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास करती है।

    ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: आज फिर अपडेट हुए तेल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है 1 लीटर पेट्रोल की कीमत

    इन एयरलाइन के साथ भी है इंडिगो की पार्टनरशिप

    इंडिगो एयरलाइन की वर्तमान में टर्किश एयरलाइंस (Turkish Airlines), कतर एयरवेज (Qatar Airways), क्वांटास (Qantas), वर्जिन अटलांटिक (Virgin Atlantic), केएलएम (KLM), अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) और एयर फ्रांस (Air France) के साथ कोडशेयर साझेदारी है।

    कोडशेयर के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने जोड़े तीन नए रूट्स

    इंडिगो के साथ इस कोडशेयर साझेदारी के साथ, ब्रिटिश एयरवेज अब अपने मौजूदा नेटवर्क में तीन अतिरिक्त रूट को जोड़ सकेगी। पहला राजकोट से लंदन हीथ्रो वाया मुंबई, दूसरा वडोदरा से लंदन हीथ्रो वाया मुंबई और तीसरा तिरुवनंतपुरम से लंदन हीथ्रो वाया मुंबई।

    ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि

    इंडिगो के साथ यात्रा करने वाले सभी ब्रिटिश एयरवेज ग्राहक निःशुल्क भोजन का आनंद ले सकेंगे

    ग्राहकों के मिलेगी ये सुविधाएं

    कोडशेयर के तहत, ब्रिटिश एयरलाइन भारत की उड़ानों के लिए इकोनॉमी में प्रति व्यक्ति 23 किलो तक के दो बैग तक सामान भत्ता की भी अनुमति देगी। वर्तमान में, ब्रिटिश एयरवेज दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर और हैदराबाद इन पांच शहरों से हर हफ्ते 56 उड़ानें संचालित कर रही है।

    ये भी पढ़ें: Air India के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को DGCA ने एक महीने के लिए किया सस्पेंड, जानें वजह

    कब से कर पाएंगे यात्रा?

    सरकारी के मंजूरी के अधीन 12 अक्टूबर से यात्रा के लिए कोडशेयर उड़ानें के लिए टिकट की बुकिंग कल यानी 21 सितंबर से शुरू हो चुकी है।