Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price Today: आज फिर अपडेट हुए तेल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है 1 लीटर पेट्रोल की कीमत

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 07:21 AM (IST)

    सरकारी और निजी तेल कंपनियों ने सभी छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। कल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें 0.81 प्रतिशत गिरकर 92.77 डॉलर प्रति बैरल हो गईं जिसके बाद तेल की बड़ी कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे तेल की कीमतें अपडेट किया है। जानिए आपके शहर में क्या है तेल की कीमत।

    Hero Image
    तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपडेट करती हैं।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: शुक्रवार 22 सिंतबर के लिए देश की सरकारी और निजी तेल कंपनियों ने हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है।

    कल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत 0.81 प्रतिशत कम होकर 92.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी जिसके बाद तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपडेट किया है।

    आपको बता दें कि 1 बैरल में 158.987 लीटर कच्चा तेल होता है। इस कच्चे तेल में से भारत में मौजूद ऑयल रिफाइनरी पेट्रोल और डीजल निकालती हैं और देश के तमाम फ्यूल स्टेशनों तक पहुंचाती है।

    तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपडेट करती हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की क्या कीमत है।

    ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25 के Budget के लिए 10 अक्टूबर से शुरू होगी प्री-बजट मीटिंग, 14 नवंबर तक चलेगी बैठक

    राजधानी समेत अन्य महानगरों में क्या है तेल की कीमत?

    गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:

    • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    एनसीआर सहित अन्य शहरों में क्या है रेट?

    • नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कंपनी देती है प्रतिदिन एसएमएस से तेल की जानकारी

    सरकारी तेल कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों के प्रतिदिन तेल के रिवाइड रेट की जानकारी उनके फोन पर एसएमएस के माध्यम से देने की सुविधा देती है। ग्राहकों को बस अपने फोन से RSP <स्पेस> पेट्रोल पंप का कोड डायल करके 92249 92249 पर भेजना होता है जिसके बाद उन तक तेल की अपडेटेड कीमतों का मैसेज भेज दिया जाता है।

    अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर SMS भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: बचत की जगह लोगों की दिलचस्पी मकान और गाड़ी खरीदने में, परिवर्तन से देश की अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नहीं