Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को DGCA ने एक महीने के लिए किया सस्पेंड, जानें वजह

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 12:47 PM (IST)

    एयर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यह फैसला देश की विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए द्वारा लिया गया है। इसकी वजह एयरलाइन की में हो रही कुछ खामियों को माना जा रहा है। डीजीसीए ने 25 और 26 जुलाई को एक नियामक टीम बनाई थी। यह टीम एयरलाइन पर कई तरह के निगरानी रख रहे थे। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Air India के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को DGCA ने एक महीने के लिए किया सस्पेंड

    नई दिल्ली, एजेंसी। देश की विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए (DGCA) ने गुरुवार को एयर इंडिया (Air India) के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है। इसकी वजह उड़ान प्रमुख की कुछ खामियों को माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि 25 और 26 जुलाई को एक नियामक टीम ने आंतरिक ऑडिट, दुर्घटना निवारण कार्य और आवश्यक तकनीकी जनशक्ति की उपलब्धता जैसे कई पहलुओं को लेकर एयर इंडिया की निगरानी करना शुरू किया था।

    डीजीसीए ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह निगरानी में संगठन द्वारा किए गए दुर्घटना रोकथाम काम और अनुमोदित उड़ान सुरक्षा मैनुअल और नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार कई तकनीक और मानव शक्ति की उपलब्धता में कमियां पाई गईं।

    ये भी पढ़ें - Air India New Logo: बोल्ड, कॉन्फिडेंट और नए विजन को दिखाता है नया लोगो, 5 प्वॉइन्ट में जानें खास बातें

    इसमें दोषियों की पुष्टि के लिए एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख की मंजूरी को एक महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया है।

    क्यों किया सस्पेंड

    डीजीसीए ने अपने प्रेस रिलीज में बताया कि एयरलाइन के कुछ आंतरिक ऑडिट/स्पॉट जांच में लापरवाही बरती गई है। ऐसे में नियामक ने निर्देश दिया है कि कि एयरलाइन नियमों का पालन करें।

    एयरलाइन ने अपनी कार्रवाई रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया के संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इस नटिस में नियामक ने अधिकारियों से कारण पूछा है। इस रिपोर्ट में डीजीसीए ने काफी खामियां पाई है जिसके बाद नियामक ने फ्लाइट सेफ्टी चीफ को सस्पेंड करने का फैसला लिया है।

    ये भी पढे़ं - Air India ने 500 नए विमान खरीदने के लिए Airbus और Boeing से की डील, विमानन कंपनी ने समझौते को बताया ऐतिहासिक