Move to Jagran APP

Air India ने 500 नए विमान खरीदने के लिए Airbus और Boeing से की डील, विमानन कंपनी ने समझौते को बताया ऐतिहासिक

एयर इंडिया 250 एयरबस विमानों को खरीदने के लिए सहमत हुई है जो 210 सिंगल-आइजल A320neos और 40 वाइडबॉडी A350s के बीच विभाजित है। वहीं कंपनी 220 बोइंग विमान को खरीदने के लिए सहमत हुई है। एयरबस और एयर इंडिया ने शुक्रवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए।

By AgencyEdited By: Piyush KumarPublished: Sat, 11 Feb 2023 04:46 AM (IST)Updated: Sat, 11 Feb 2023 04:46 AM (IST)
एयर इंडिया ने 100 बिलियन डॅालर से अधिक बेस प्राइस पर लगभग 500 नए विमानों के लिए समझौता किया।

बेंगलुरु, रायटर। विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने 100 बिलियन डॅालर से अधिक बेस प्राइस पर लगभग 500 नए विमानों के लिए एक समझौता कर लिया है। यह डील एयरलाइन द्वारा सबसे बड़ा ऑर्डर बन सकता है। यह समझौता विमान बनाने वाली कंपनी फ्रांस के एयरबस और उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी बोइंग के बीच विभाजित है।

loksabha election banner

एयर इंडिया 250 एयरबस विमानों को खरीदने के लिए सहमत हुई है, जो 210 सिंगल-आइजल A320neos और 40 वाइडबॉडी A350s के बीच विभाजित है। वहीं कंपनी 220 बोइंग विमान को खरीदने के लिए सहमत हुई है। इस खरीददारी में 737 MAX नैरोबॉडी जेट्स में से 190, 20 787 वाइडबॉडी और 10 777Xs शामिल हैं।

बोइंग ने 27 जनवरी को किया था एयरलाइन के साथ समझौता

एयरबस और एयर इंडिया ने शुक्रवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि बोइंग ने 27 जनवरी को एयरलाइन के साथ समझौता कर लिया था। 27 जनवरी को कर्मचारियों के लिए एक नोट में, एयरलाइन ने कहा कि वह नए विमानों के लिए एक ऐतिहासिक आदेश को अंतिम रूप दे रही है।'

एयर इंडिया कंपनी भारत में संचालित अपने विमानों को आधुनिक बनाने के लिए नई विमानों को खरीद रही है। दरअसल, एयर इंडिया की कोशिश है कि दिल्ली और मुंबई के बीच चलने वाली कंपनी के विमान आधुनिक हो।

यह भी पढ़ें: Fire in Flight: केरल आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के इंजन में लगी आग, अबू धाबी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.