Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    999.9+ प्योरिटी वाली चांदी के सिक्के यहां से खरीदो, मिल रहे 5 से 1000 gm तक के सुंदर-सुंदर कॉइन; देख लीजिए रेट लिस्ट

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 11:02 AM (IST)

    चांदी की कीमतें 1.60 लाख रुपये प्रति किलो (Silver Price Today) से अधिक होने के साथ, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपने सिल्वर ईटीएफ एफओएफ में निवेश रोक दिया है। यदि आपको चांदी नहीं मिल रही है, तो एमएमटीसी-पीएएमपी से 999.9 शुद्धता वाली चांदी के सिक्के और बार घर बैठे खरीद सकते हैं। यह सरकारी कंपनी शुद्धता की गारंटी देती है और एलबीएमए से मान्यता प्राप्त है।

    Hero Image

    चांदी के शुद्ध सिक्के यहां से घर बैठे खरीदें

    नई दिल्ली। इस समय सोने से ज्यादा चांदी की चर्चा है, जिसका रेट उछलकर 1.60 लाख रुपये प्रति किलो (Silver Price Today) से भी अधिक हो गया है। कई जगह फिजिकल चांदी मिलना भी मुश्किल हो गया है। चांदी की सप्लाई में कमी के चलते एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 13 अक्टूबर 2025 से अपने सिल्वर ईटीएफ एफओएफ (Silver ETF FoF) में लम्पसम निवेश अस्थायी रूप से रोक दिया है।
    यदि आपको भी चांदी नहीं मिल रही तो टेंशन न लें। हम आपको एक ऐसे ऑप्शन के बारे में बताएंगे, जहां से आपको 999.9+ प्योरिटी वाली चांदी के सिक्के और बार घर बैठे मिल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    कहां से खरीदें सिल्वर कॉइन

    MMTC-PAMP एक सरकारी कंपनी है। इसीलिए यहां आपको शुद्धता की ज्याद गारंटी मिलेगी। MMTC-PAMP पर हर चांदी का सिक्का और बार 99.99+% शुद्धता के लिए रिफाइंड किया जाता है। आपको ऐसी चांदी मिलती है जिसे क्वालिटी के लिए टेस्ट किया गया है और जिस पर एक्सपर्ट्स भरोसा करते हैं।

    silver coin 14-10 1

    चेक करें रेट लिस्ट

    वजन (ग्राम में) कीमत (रुपये में)
    5 1,480
    10 2,470
    20 4,920
    50 10,830
    80 20,250
    500 1,01,220
    1000 2,00,450

     

    silver coin 14-10 2
    खास टेक्नोलॉजी से होते हैं तैयार

    एडवांस्ड स्विस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाए गए 999.9 सिल्वर बार और सिक्कों में स्मूद फिनिश और सटीक डिटेलिंग है। हर पीस लंबे समय तक चलने वाली क्वालिटी और शानदार लुक देता है।

    silver coin 14-10 3

    पॉजिटिव वेट टॉलरेंस

    एमएमटीसी-पीएएमपी पर चांदी के सिक्के और बार पैक पर लिखे वजन से थोड़े ज्यादा वजन के लिए बनाए जाते हैं। आपको हर पीस में थोड़ी ज्यादा कीमत के साथ पूरी वैल्यू मिलती है।

    silver coin 14-10 4

    LBMA से मान्यता प्राप्त

    MMTC-PAMP को लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) मान्यता प्राप्त है, जो प्योरिटी और क्वालिटी के लिए सबसे ऊंचे ग्लोबल और नेशनल स्टैंडर्ड को पूरा करता है। साथ ही MMTC-PAMP एनवायरनमेंट पर असर कम करने के लिए सोच-समझकर काम करती है। इसकी इंडिया फैसिलिटी वॉटर-न्यूट्रल है और इसे क्लीन, जिम्मेदार मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है।

    silver coin 14-10 5

    कैसे खरीदें चांदी के सिक्के

    MMTC-PAMP भारत में ऑनलाइन चांदी के सिक्के या बार खरीदने के लिए सबसे अच्छी जगह है। आप इसकी वेबसाइट से 999.9 शुद्ध चांदी के सिक्के और बार खरीद सकते हैं। सिक्के कार्ट में ऐड करें, सुरक्षित पेमेंट करें और डोरस्टेप डिलीवरी पाएं। खरीदारी करने के लिए आप इसके ब्रांड स्टोर पर भी जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें - Tata Motors का डीमर्जर हो गया आज से लागू, शेयर का रेट 40% हुआ कम; नई कंपनी की कब होगी लिस्टिंग?