HDFC Bank के चेयरमैन बने रहेंगे Atanu Chakraborty, बोर्ड ने 3 के एक्सटेंशन को दी मंजूरी
देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बोर्ड ने चेयरमैन को लेकर घोषणा की है। बोर्ड ने Atanu Chakraborty को 3 साल का एक्सटेंशन दिया है। आपको बता दें कि अतनु चक्रवर्ती एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन है। बोर्ड ने 3 साल के विस्तार को मंजूरी दे दी है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं। पढ़िए पूरी खबर...

पीटीआई, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक और उसके बोर्ड गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अतनु चक्रवर्ती (Atanu Chakraborty) को तीन साल के विस्तार को मंजूरी दे दी है। बैंक ने इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक से सिफारिश की थी कि वह चक्रवर्ती के लिए दूसरे कार्यकाल को तीन साल के लिए विस्तार कर दे और उन्हें स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करें। अब वह 5 मई 2024 से 4 मई 2027 कर एचडीएफसी बैंक के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत करेंगे।
बैंक की फाइलिंग में बताया गया था कि यह पुनर्नियुक्ति आरबीआई और बैंक के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगी।
.jpg)
यह भी पढ़ें- पैसों को लेकर कौन-सी गलतियां करते हैं आप, Dunki फिल्म से लेना चाहिए सबक
आपको बता दें कि अतनु चक्रवर्ती को मई 2021 में बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अतनु चक्रवर्ती गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी थे। वह अप्रैल 2020 में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए। इससे पहले वह निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव थे। वह दोनों विभाग वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।