Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Insurance: इन 4 चीजों के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलता है बीमा, जानिए कैसे आप उठा सकते हैं फायदा

    Insurance हम अपनी लाइफ को सिक्योर करने के लिए की तरह के इंश्योरेंस में निवेश करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी लाइफ में कई ऐसी चीजें भी है जिसमें हमें बिना किसी प्रीमियम के लाखों रुपये तक का इंश्योरेंस मिल जाता है।  ज्यादातर लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि हमें कहां फ्री में इंश्योरेंस मिलता है।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 16 Jul 2023 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Free Insurance: इन 4 चीजों के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलता है बीमा

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में खुद के साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए हम कई तरह के इंश्योरेंस प्लान में निवेश करते हैं। इससे अगर कभी कोई अनहोनी हो जाए तो हम खुद को और परिवार को आर्थिक तौर पर सहायता दे सकते हैं। आपको किसी भी बीमा का लाभ तब ही मिलता है जब आप उसका प्रीमियम भरते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपने कोई भी बीमा पॉलिसी नहीं करवाई है तब भी आप कई इंश्योरेंस प्लान में शामिल हैं।  हम रोज ना जाने कितने सामानों का इस्तेमाल करते हैं। हमें उन सामानों पर कई तरह की मुफ्त सुविधाएं मिलती है। देश में की लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। आइए, जानते हैं कि आपको किन चीजों पर फ्री में बीमा मिलता है।

    डेबिट कार्ड

    आजकल हर किसी व्यक्ति के पास डेबिट कार्ड होता है। हम अक्सर उस पर मिलने वाले फायदों के बारे में जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको डेबिट कार्ड पर 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है। ये इंश्योरेंस आपको बिल्कुल फ्री में मिलता है। जब भी हम सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तब बैंक हमें एटीएम कार्ड देता है। इस कार्ड के साथ हमें 5 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। अगर कभी कोई दुर्घटना हो जाने पर मौत हो जाती है तब हमें लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है।

    ईपीएफओ

    ईपीएफओ में सैलरिड पर्सन को पेंशन और पीएफ फंड का लाभ मिलता है। इसी के साथ  7 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है। अगर कर्मचारी की अचानक से मौत हो जाती है तो ऐसे हालात में कर्मचारी के परिवार को इंश्योरेंस के तहत 7 लाख रुपये का आर्थिक मदद मिलती है।  

    जन धन खाता

    सरकार ने लोगों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजना का लाभ दिया है। लोग उच्च ब्याज दर पाने के लिए जन धन खाता में अपनी राशि जमा करते हैं। इस अकाउंट में ग्राहक को उच्च ब्याज के साथ दुर्घटना और सामान्य इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। इस अकाउंट में 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस मिलता है और 30,000 रुपये का सामान्य इंश्योरेंस मिलता है। ऐसे में ग्राहक को कुल 1.30 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है।

    गैस सिलेंडर

    आप जो घर में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं उस पर भी आपको इंश्योरेंस मिलता है। कोई भी एलपीजी कनेक्शन पर पर्सनल दुर्घटना का कवर मिलता है। अगर गैस सिलेंडर की वजह से कोई दुर्घटना हो जाती है तब ये इंश्योरेंस काम में आती है।