Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loan देने के नाम पर Fake Ads दिखा रहे हैं जालसाज, इन तरीकों से रखें खुद को सुरक्षित

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Tue, 18 Jul 2023 10:34 PM (IST)

    लोन लेने वालों की संख्या में आई तेजी को देखते हुए ठगी करने वाले अब फर्जी विज्ञापन के जरिए आपको चूना लगा रहे हैं। ऐसे घोटालेबाज बिना किसी कागजी कार्रवाई या क्रेडिट जांच के त्वरित और आसान लोन देने का वादा करते हैं। इन लोन में अक्सर उच्च ब्याज दरें और छिपी हुई फीस होती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे जालसाजों से बच सकते हैं।

    Hero Image
    Fraudsters are showing fake ads in the name of giving loans, keep yourself safe in these ways

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आजकल लोन लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर बैंक अपने ग्राहकों को किसी भी कीमत पे लोन देना चाहता है। इसी को देखते हुए अब धोखाधड़ी वाले लोन विज्ञापनों की संख्या भी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये विज्ञापन अक्सर उन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे लोगों जालसाज बिना किसी कागजी कार्रवाई या क्रेडिट जांच के त्वरित और आसान लोन का वादा करते हैं। इन लोन का अकसर हाई इंटरेस्ट रेट हिडन चार्जेस होते हैं।

    एनबीएफसी क्षेत्र में वित्तीय धोखेबाजों के तौर-तरीकों पर आरबीआई की एक पुस्तिका के अनुसार, घोटालेबाज फर्जी विज्ञापन जारी करते हैं जो बहुत ही आकर्षक और कम ब्याज दरों या आसान पुनर्भुगतान विकल्पों पर या बिना किसी सुरक्षा आदि की आवश्यकता के पर्सनल लोन देने का ऑफर करते हैं।

    इस तरह से आपको अपना शिकार बनाते हैं जालसाज

    • जालसाज ऐसे ऑफर वाले ईमेल भेजते हैं और लोन लेने वाले व्यक्ति को उनसे संपर्क करने के लिए कहते हैं।
    • भोले-भाले लोग जिन्हें लोन की सख्त जरूरत होती है उनके साथ विश्वसनीयता हासिल करने और विश्वास जगाने के लिए, इन ईमेल-आईडी को प्रसिद्ध/वास्तविक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के वरिष्ठ अधिकारियों की ईमेल आईडी की तरह बनाया जाता है।
    • जब लेनदार लोन के लिए जालसाजों के पास जाते हैं, तो जालसाज विभिन्न अग्रिम शुल्कों जैसे प्रोसेसिंग फीस, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), इंटरसिटी चार्ज, अग्रिम समान मासिक किस्त (ईएमआई) आदि के नाम पर लेनदार से पैसे लेते हैं और बिना लोन दिए फरार हो जाते हैं।
    • ये जालसाज इतने शातिर होते हैं कि बिल्कुल आधिकारीक बैंक या एनबीएफसी बैंक की तरह ही नकली वेबसाइट बनाते हैं।

    फर्जी विज्ञापन से खुद को इस तरह बचाएं

    • अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें क्योंकि लोन के लिए आवेदन करने से पहले वैध देनदार (बैंक या एनबीएफसी) आपकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है।
    • लोन के लिए आवेदन करने से पहले रिसर्च करें, लोन देने वाले के बारे में जानें। उनकी वेबसाइट देखें और अन्य लोन लेने वाले व्यक्तियों के रिव्यू पढ़ें।
    • सोशल मीडिया पर या अनचाहे ईमेल में आने वाले विज्ञापनों से सावधान रहें, इन विज्ञापनों में घोटाले होने की अधिक संभावना होती है।

    फ्रॉड का हो गएं है तो शिकार तो करें ये काम

    अगर फिर भी आप फ्रॉड का शिकार हो गए हैं तो आप धोखाधड़ी वाले लोन विज्ञापनों की जानकारी उचित अधिकारियों को दें। आप अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन के साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कर सकते हैं या आरबीआई के सचेत पोर्टल (https://sachet.rbi.org.in) पर रिपोर्ट कर सकते हैं।