रिटायरमेंट से पहले भी निकाल सकते हैं PF Account से पैसे, जानें कैसे करें क्लेम
PF Account रिटायरमेंट के बाद पीएफ अकाउंट बहुत काम आता है। पीएफ अकाउंट में हर महीने कर्मचारी के सैलरी का एक हिस्सा जमा होता है। कर्मचारी के योगदान जितना ही कंपनी भी योगदान देती है। आप नौकरी के वक्त भी पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप ऑनलाइन इसके लिए कैसे क्लेम कर सकते हैं?

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कर्मचारी हर महीने अपने सैलरी का एक निश्चित हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा होता है। कर्मचारी के साथ-साथ कंपनी भी इस फंड में योगदान देता है। इस फंड में जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है। यह ब्याज सरकार के द्वारा दिया जाता है। हाल में ही सरकार ने पीएफ की ब्याज दर को बढ़ा कर 8.15 फीसदी ब्याज दर कर दिया है।
आपको पीएफ अकाउंट में जमा की गई राशि रिटायरमेंट के बाद मिलती है। इस राशि को आप एकमुश्त या फिर पेंशन के तौर पर भी पा सकते हैं। आप रिटायरमेंट से पहले भी किसी इमरजेंसी की वजह से पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। आप यह निकासी तब ही कर सकते हैं, जब आपने 7 साल तक पीएफ अकाउंट में अपनी हिस्सेदारी दी हो। आइए, जानते हैं कि आप इसके लिए कैसे क्लेम कर सकते हैं।
पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए कहां करें क्लेम
आप पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में क्लेम कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आपको ईपीएफओ के अधिकारिक वेबसाइट पर क्लेम करना होगा। वहीं, ऑफलाइन के लिए आपको ईपीएफओ के ऑफिस जाना होगा। आप पीएफ अकाउंट से आप केवल एक हिस्सेदारी ही निकाल सकते हैं। ईपीएफओ ने बताया कि कर्मचारी को क्लेम के बाद 20 दिन के भीतर पैसे मिल जाते हैं। अगर उनको पैसे नहीं मिलते हैं तो वह इसकी शिकायत कर सकते हैं। आपको फॉर्म 19 और फॉर्म 31 भरना होगा।
ऑनलाइन कैसे क्लेम करें
- आपको सबसे पहले ईपीएफओ के अधिकारिक वेबसाइट पर यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा।
- लॉग-इन के बाद आपको सर्विस टैब पर क्लेम के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
- अब आप यूएएन से लिंक्ड अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होगा।
- आप जब बैंक के अकाउंट को वेरीफाई करते हैं तो आप ईपीएफओ के नियम व शर्तों की पुष्टि करें।
- अब आप ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन मेनू में बताना होगा कि आप किस वजह से पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं।
- आपको स्क्रीन पर इसके लिए कई ऑप्शन भी शो होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।