एलन मस्क को टेस्ला का 'इनाम', दिए ₹2.54 लाख करोड़ के शेयर, पर क्यों? जानें पूरा मामला
Tesla ने Elon Musk को 2.54 लाख करोड़ रुपए के शेयर (Elon Musk Tesla shares) दिए हैं। कंपनी का मानना है कि इस बड़े इनाम से मस्क का फोकस टेस्ला पर बना रहेगा। खासकर तब जब उनका पुराना वेतन पैकेज कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि इस साल अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने मस्क का 2018 वाला 50 बिलियन डॉलर का वेतन पैकेज रद्द कर दिया था।

नई दिल्ली| Elon Musk Tesla news : दुनिया में सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) ने अपने CEO एलन मस्क को 29 बिलियन डॉलर (करीब 2.54 लाख करोड़ रुपए) के शेयर (Elon Musk Tesla shares) देने की मंजूरी दी है। कंपनी का मानना है कि इस बड़े 'इनाम' से मस्क का फोकस टेस्ला पर बना रहेगा। खासकर तब जब उनका पुराना वेतन पैकेज कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
हालांकि, यह नया 'शेयर इनाम' तभी मिलेगा जब मस्क 2027 तक कंपनी के मुख्य कार्यकारी पद पर बने रहेंगे। साथ ही, इन शेयरों को पाने के लिए उन्हें 23.34 डॉलर (करीब 2,045 रुपए) प्रति शेयर कीमत भी चुकानी होगी। अगर कोर्ट मस्क के 2018 वाले पैकेज को दोबारा बहाल करता है, तो यह नया इनाम रद्द हो जाएगा।
बता दें कि इस साल अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क का 2018 वाला 50 बिलियन डॉलर का वेतन पैकेज रद्द कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि यह डील शेयरहोल्डर्स के लिए ठीक नहीं थी और टेस्ला बोर्ड की मंजूरी प्रक्रिया में खामियां थीं। मस्क ने इस फैसले को चुनौती दी है और कहा है कि निचली अदालत ने कानूनी गलती की है।
यह भी पढ़ें- एक साल में ₹1 लाख के बनाए ₹79000000, अब UAE की कंपनी से मिला ₹2600 करोड़ का ऑर्डर; स्टॉक ऑल टाइम हाई पर
एक साल में 25% गिरे टेस्ला के शेयर
इस साल टेस्ला के शेयरों में 25% तक गिरावट आई है। जिसका कारण है- पुरानी गाड़ियों का लाइनअप, बढ़ता कॉम्पिटिशन और मस्क का राजनीतिक में दखल और बयानबाजी। अमेरिका में EV सब्सिडी में कटौती ने हालात और बिगाड़ दिए हैं।
यह भी पढ़ें- दीपिंदर गोयल का नया स्टार्टअप, बनाएगा भारत का पहला स्वदेशी जेट इंजन! जानें क्या है Zomato फाउंडर का प्लान?
ईवी से हट रहा मस्क का ध्यान?
रिपोर्ट्स में दावा है कि एलन मस्क अब कंपनी का ध्यान सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों से हटाकर रोबोटैक्सी और ह्यूमनॉइड रोबोट्स की तरफ मोड़ रहे हैं। यानी टेस्ला अब खुद को ऑटो कंपनी की बजाय AI और रोबोटिक्स फर्म के तौर पर पेश कर रही है। बता दें कि एलन मस्क टेस्ला के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं, जिनके पास 13 फीसदी की हिस्सेदारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।