Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे बाप रे! 10 सरकारी बाबुओं से भी ज्यादा एक कर्मचारी की सैलरी, आईफोन बनाने वाली कंपनी देती है कितना वेतन? देखें लिस्ट

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:35 PM (IST)

    Apple Salary फाइलिंग के मुताबिक एक मशीन लर्निंग इंजीनियर या रिसर्चर 312000 (करीब 2.73 करोड़ रुपए) डॉलर तक की सैलरी पाता है। जबकि एक ह्यूमन इंटरफेस डिजाइनर को 468000 डॉलर (करीब 4.09 करोड़ रुपए) तक की सैलरी मिलती है। डेटा साइंडिस्ट को 322400 डॉलर (करीब 2.82 करोड़) तक का वेतन दिया जा रहा है। वहीं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर्स को 378700 डॉलर (करीब 3.31 करोड़ रुपए) तक मिल रहे हैं।

    Hero Image
    एप्पल में ह्यूमन इंटरफेस डिजाइनर को करीब 4.09 करोड़ रुपए तक की सैलरी दी जा रही है।

    नई दिल्ली| दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में अब सिर्फ टेक्नोलॉजी की नहीं बल्कि टैलेंट की भी जंग चल रही है। खासकर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सेक्टर में, जिसमें आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) पीछे चल रही है। हालांकि, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए  AI और टेक स्टाफ की सैलरी (apple salary) बढ़ा दी है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में एप्पल का सैलरी स्ट्रक्चर सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल अपने कर्मचारियों को सालाना इतनी सैलरी देती है, जितनी भारत में 10 सरकारी बाबुओं को भी नहीं मिलती। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के चार टॉप एआई रिसर्चर (AI Resaercher) ने हाल ही में रिजाइन दिया और META जॉइन कर ली। जिसके बाद कंपनी ने एप्पल फांडेशन मॉडल ( Apple Foundation Models-AFM) टीम के सैलरी पैकेज में इजाफा कर दिया।

    टिम कुक बोले- एक और एक मिलकर तीन होता है!

    एप्पल अब सैकड़ों AI और मशीन लर्निंग रोल्स के लिए भर्तियां कर रहा है। एप्पल सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने साल 2023 में सिंगर दुआ लिपा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी हर तरह के टैलेंट को हायर करती है और  "(जिज्ञासा) curiosity, रचनात्मकता (creativity) और सहयोग (collaboration)" जैसी खूबियों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि "हम सब मानते हैं कि एक और एक मिलकर तीन होता है। आपका आइडिया और मेरा आइडिया उस इंडिविजुअल तीसरे आइडियाज से बेहतर हैं।"

    एप्पल की सैलरी फाइलिंग के मुताबिक, एक मशीन लर्निंग इंजीनियर या रिसर्चर 3,12,000 (करीब 2.73 करोड़ रुपए) डॉलर तक की सैलरी पाता है। जबकि एक ह्यूमन इंटरफेस डिजाइनर को 4,68,000 डॉलर (करीब 4.09 करोड़ रुपए) तक की सैलरी मिलती है।

    इसके अलावा डेटा साइंडिस्ट को 3,22,400 डॉलर (करीब 2.82 करोड़ रुपए) तक का वेतन दिया जा रहा है। वहीं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर्स को 3,78,700 डॉलर (करीब 3.31 करोड़ रुपए) तक मिल रहे हैं।

    किसे मिलती है कितनी सैलरी? 

    इंजीनियर रोल में:

    रोल सैलरी (डॉलर में) सैलरी (रुपए में)
    Hardware Systems Engineering $125,495 to $378,700 1,09,90,952 से 3,31,66,848 करोड़ कमाई (रुपए में)
    Design for Test Engineer $131,352 to $293,800 1,15,03,913 से 2,57,31,239 करोड़
    CPU Implementation Engineering $103,164 to $264,200 90,35,185 से 2,31,38,847 करोड़
    Physical Design Engineer $101,982 to $341,200 89,31,665 से 2,98,82,568 करोड़
    Design Verification $103,164 to $312,200 90,35,185 से 2,73,42,725 करोड़
    Electronics Engineer $108,160 to $264,200 94,72,739 से 2,31,38,847 करोड़

    डाटा रोल में:

    रोल सैलरी (डॉलर में) सैलरी (रुपए में)
    Data Engineer $105,602 to $234,700 92,48,707 से 2,05,55,213 करोड़
    Data Scientist $105,550 to $322,400 92,44,153 से 2,82,36,049 करोड़

    एआई रोल में:

    रोल सैलरी (डॉलर में) सैलरी (रुपए में) 
    Machine Learning $126,880 to $329,600 1,11,12,251 से 2,88,66,631 करोड़
    ​​Machine Learning Engineer $143,100 to $312,200 1,25,32,812 से 2,73,42,725 करोड़
    Machine Learning Research $114,100 to $312,200 99,92,969 से 2,73,42,725 करोड़

    सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट रोल में:

    रोल सैलरी (डॉलर में) सैलरी (रुपए में)
    AR/VR Software Development $129,805 to $312,200 1,13,68,425 से 2,73,42,725 करोड़
    Human Interface Designer $135,400 to $468,500 1,18,58,440 से 4,10,31,604 करोड़
    Software Developer $132,267 to $378,700 1,15,84,049 से 3,31,66,848 करोड़
    Software Development Engineer- Applications $132,267 to $378,700 1,15,84,049 से 3,31,66,848 करोड़
    Software Development Engineer- Data $135,400 to $329,600 1,18,58,440 से 2,88,66,631 करोड़

    अन्य प्रकार की भूमिकाएं:

    रोल सैलरी (डॉलर में) सैलरी (रुपए में)
    Professional Services Consultant $100,200 to $258,700 87,75,596 से 2,26,57,152 करोड़
    Strategic Sourcing Manager $110,600 to $286,400 96,86,436 से 2,50,83,141 करोड़
    Supply Demand Planning $100,200 to $209,900 87,75,596 से 1,83,83,209 करोड़

    बता दें कि एप्पल और दूसरी बड़ी टेक कंपनियां सैलरी की जानकारी पब्लिकली शेयर नहीं करतीं। लेकिन अमेरिका के बाहर हायरिंग के लिए जो फेडरल फाइलिंग्स होती हैं, वो कुछ रोल्स के सैलरी रेंज का अंदाजा देती हैं। हालांकि, ये डेटा सिर्फ विदेशी हायरिंग्स का है और इसमें इक्विटी या बाकी बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं, जो कर्मचारियों को बेसिक सैलरी के ऊपर मिलते हैं।