अरे बाप रे! 10 सरकारी बाबुओं से भी ज्यादा एक कर्मचारी की सैलरी, आईफोन बनाने वाली कंपनी देती है कितना वेतन? देखें लिस्ट
Apple Salary फाइलिंग के मुताबिक एक मशीन लर्निंग इंजीनियर या रिसर्चर 312000 (करीब 2.73 करोड़ रुपए) डॉलर तक की सैलरी पाता है। जबकि एक ह्यूमन इंटरफेस डिजाइनर को 468000 डॉलर (करीब 4.09 करोड़ रुपए) तक की सैलरी मिलती है। डेटा साइंडिस्ट को 322400 डॉलर (करीब 2.82 करोड़) तक का वेतन दिया जा रहा है। वहीं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर्स को 378700 डॉलर (करीब 3.31 करोड़ रुपए) तक मिल रहे हैं।

नई दिल्ली| दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में अब सिर्फ टेक्नोलॉजी की नहीं बल्कि टैलेंट की भी जंग चल रही है। खासकर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सेक्टर में, जिसमें आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) पीछे चल रही है। हालांकि, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए AI और टेक स्टाफ की सैलरी (apple salary) बढ़ा दी है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में एप्पल का सैलरी स्ट्रक्चर सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
एप्पल अपने कर्मचारियों को सालाना इतनी सैलरी देती है, जितनी भारत में 10 सरकारी बाबुओं को भी नहीं मिलती। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के चार टॉप एआई रिसर्चर (AI Resaercher) ने हाल ही में रिजाइन दिया और META जॉइन कर ली। जिसके बाद कंपनी ने एप्पल फांडेशन मॉडल ( Apple Foundation Models-AFM) टीम के सैलरी पैकेज में इजाफा कर दिया।
टिम कुक बोले- एक और एक मिलकर तीन होता है!
एप्पल अब सैकड़ों AI और मशीन लर्निंग रोल्स के लिए भर्तियां कर रहा है। एप्पल सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने साल 2023 में सिंगर दुआ लिपा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी हर तरह के टैलेंट को हायर करती है और "(जिज्ञासा) curiosity, रचनात्मकता (creativity) और सहयोग (collaboration)" जैसी खूबियों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि "हम सब मानते हैं कि एक और एक मिलकर तीन होता है। आपका आइडिया और मेरा आइडिया उस इंडिविजुअल तीसरे आइडियाज से बेहतर हैं।"
एप्पल की सैलरी फाइलिंग के मुताबिक, एक मशीन लर्निंग इंजीनियर या रिसर्चर 3,12,000 (करीब 2.73 करोड़ रुपए) डॉलर तक की सैलरी पाता है। जबकि एक ह्यूमन इंटरफेस डिजाइनर को 4,68,000 डॉलर (करीब 4.09 करोड़ रुपए) तक की सैलरी मिलती है।
इसके अलावा डेटा साइंडिस्ट को 3,22,400 डॉलर (करीब 2.82 करोड़ रुपए) तक का वेतन दिया जा रहा है। वहीं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर्स को 3,78,700 डॉलर (करीब 3.31 करोड़ रुपए) तक मिल रहे हैं।
किसे मिलती है कितनी सैलरी?
इंजीनियर रोल में:
  
डाटा रोल में:
  
एआई रोल में:
  
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट रोल में:
 
अन्य प्रकार की भूमिकाएं:
  
बता दें कि एप्पल और दूसरी बड़ी टेक कंपनियां सैलरी की जानकारी पब्लिकली शेयर नहीं करतीं। लेकिन अमेरिका के बाहर हायरिंग के लिए जो फेडरल फाइलिंग्स होती हैं, वो कुछ रोल्स के सैलरी रेंज का अंदाजा देती हैं। हालांकि, ये डेटा सिर्फ विदेशी हायरिंग्स का है और इसमें इक्विटी या बाकी बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं, जो कर्मचारियों को बेसिक सैलरी के ऊपर मिलते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।