Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक साल में ₹1 लाख के बनाए ₹79000000, अब UAE की कंपनी से मिला ₹2600 करोड़ का ऑर्डर; स्टॉक ऑल टाइम हाई पर

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:58 PM (IST)

    GHV Infra Project Limited का शेयर BSE पर सोमवार को 1580.15 रुपए के साथ ओपन हुआ जिसमें 2 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया। यह ऑल टाइम हाई भी रहा इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 77.64 रुपए है। एक महीने में इसने 51 फीसदी 6 महीने में 960 फीसदी और एक साल में 7800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    GHV Infra का शेयर एक महीने से कई बार ऑल टाइम हाई बना चुका है।

    नई दिल्ली| GHV Infra Share Price : जीएचवी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के शेयर पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। कंपनी के स्टॉक हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें पिछले एक महीने से लगातार अपर सर्किट लग रहा है और हर दिन ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच जीएचवी इन्फ्रा को UAE की कंपनी से 2,600 करोड़ रुपए का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसमें तूफानी तेजी देखने को मिलेगी। कंपनी को यह ऑर्डर ऐसे समय में मिला है, जब उसने स्टॉक स्प्लिट के साथ बोनस देने का ऐलान किया है।  

    UAE में क्या काम करेगी कंपनी?

    जीएचवी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रजिस्टर्ड रास अल खैमाह इकोनॉमिक जोन (RAKEZ) की राणा एक्जिम एफजेड-एलएलसी (Rana Exim FZ-LLC) से 2,645 करोड़ रुपए का ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इरिशा स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हब के तहत मिले इस प्रोजेक्ट में कंपनी को अत्याधुनिक औद्योगिक और वाणिज्यिक इमारतें बनानी होंगी।

    यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: एक साल में ₹1 लाख के बनाए ₹19300000, रोज लग रहा अपर सर्किट; जानें क्या काम करती है कंपनी

    कंपनी को इसे 24 महीने में पूरा करना है, जिसमें शुरुआती 90 दिन सेटअप और मोबिलाइजेशन के लिए हैं। यह अंतरराष्ट्रीय ठेका रास अल खैमाह इकोनॉमिक जोन में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हब विकसित करने के लिए है। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा।

    मार्केट खुलते ही लगा अपर सर्किट

    कंपनी का शेयर BSE पर सोमवार को 1,580.15 रुपए के साथ ओपन हुआ, जिसमें 2 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया। यह ऑल टाइम हाई भी रहा इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 77.64 रुपए है। एक महीने में इसने 51 फीसदी, 6 महीने में 960 फीसदी और एक साल में 7800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

    यानी अगर आपने एक साल पहले कंपनी के स्टॉक में एक लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 7 करोड़ 90 लाख रुपए के आसपास होती। जीएचवी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड का मार्केट कैप 2,278 करोड़ रुपए है। जबकि रेवेन्यू 185 करोड़ और नेट प्रॉफिट करीब 18 करोड़ रुपए है। 

    क्या काम करती है कंपनी?

    कंपनी मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण के क्षेत्र में काम करती है। यह सड़कों, पुलों, ऊर्जा परियोजनाओं, जल आपूर्ति, इमारतों और औद्योगिक प्रोजेक्ट्स जैसे कामों को डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण के जरिए पूरा करती है। हाल ही में, कंपनी ने पेपर और पेपर प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन और मार्केटिंग में भी कदम रखा है। जिसे उसकी होल्डिंग कंपनी Bhadra Paper Mills Limited का सपोर्ट है।

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)