Multibagger Stock: एक साल में ₹1 लाख के बनाए ₹19300000, रोज लग रहा अपर सर्किट; जानें क्या काम करती है कंपनी
Elitecon International Stock सोमवार को BSE पर 213.70 रुपए के साथ ओपन हुआ और मार्केट खुलते ही इसमें अपर सर्किट लग गया। स्टॉक ने ऑल टाइम हाई भी बनाया। इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 1.10 रुपए है। इसमें पिछले 45 दिन में 30 से ज्यादा बार अपर सर्किट लग चुका है। खास बात है कि यह स्टॉक 15 दिन में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है।

नई दिल्ली| Elitecon International Stock Price : शेयर बाजार में पिछले एक महीने में बड़ी गिरावट देखी गई। इस दौरान कई बड़ी कंपनियों ने काफी नुकसान भी कराया। लेकिन एक छुटकू शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया। दरअसल, एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में पिछले एक महीने में तूफानी तेजी देखने को मिली। स्टॉक में एक महीने से लगातार अपर सर्किट लग रहा है।
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अगर सालभर पहले आपने इसमें सिर्फ एक लाख रुपए इन्वेस्ट किए होते तो आज उसकी वैल्यू 1 करोड़ 93 लाख रुपए होती। एक साल पहले इस शेयर की कीमत 1.10 रुपए थी, जो आज 213 रुपए के पार पहुंच गई है।
ऑल टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का स्टॉक सोमवार को BSE पर 213.70 रुपए के साथ ओपन हुआ और मार्केट खुलते ही इसमें अपर सर्किट लग गया। स्टॉक ने ऑल टाइम हाई भी बनाया। इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 1.10 रुपए है।
इसमें पिछले 45 दिन में 30 से ज्यादा बार अपर सर्किट लग चुका है। खास बात है कि यह स्टॉक 15 दिन में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। इसने एक महीने में 178%, छह महीने में 1200%, एक साल में 19000% और पांच साल में 15000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
शेयरों में क्यों आई तूफानी तेजी?
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने हाल ही में दुबई की प्राइम प्लेस स्पाइसेस ट्रेडिंग एलएलसी (Prime Place Spices Trading LLC) को खरीदा है, जो एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) में काफी बड़ा नाम है।
इस डील से एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की पहुंच सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट तक पहुंचने का अनुमान है। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 32,160 करोड़ रुपए है। जबकि रेवेन्यू 549 करोड़ और नेट प्रॉफिट करीब 70 करोड़ रुपए है।
क्या काम करती है कंपनी?
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड भारतीय कंपनी है, जो तंबाकू के प्रोडक्ट बनाती है और बेचती है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में एक्टिव है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और ब्रिटेन जैसे देश शामिल हैं। एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड पहले काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी और इसकी स्थापना 1987 में हुई थी।
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।