दुबई में नौकरी की तलाश हुई आसान, झटपट अप्लाई करके पकड़ो फ्लाइट, दिरहम में छापो नोट!
दुबई में नौकरी (Jobs in Dubai) ढूंढ रहे हैं? यूएई सरकार ने नौकरी तलाशने के लिए स्पेशल विजिट वीजा शुरू किया है। यह वीजा 60 90 या 120 दिनों के लिए उपलब्ध है और यूएई में रहने और नौकरी के अवसर तलाशने की सुविधा देता है। आपको किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं है। मानव संसाधन एवं अमीरात मंत्रालय द्वारा अप्रूव्ड स्किल्ड प्रोफेशनल्स इस वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

नई दिल्ली। अगर आप काम के सिलसिले में दुबई जाने की सोच रहे हैं, तो अब आपके पास नौकरी के लिए डिजाइन किए गए एक स्पेशल विजिट वीजा के लिए आवेदन करने का ऑप्शन है। यह वीजा आपको यूएई में 60, 90 या 120 दिनों तक रहकर रोजगार के अवसर तलाशने की सुविधा देगा। इसके लिए आपको किसी यूएई स्थित स्पॉन्सर की आवश्यकता नहीं होगी।
अप्रैल 2022 में यूएई के अपडेटेड वीजा सिस्टम के तहत पेश किए गए जॉब एक्सप्लोरेशन एंट्री वीजा (Job Exploration Entry Visa) का मकसद देश में युवा प्रतिभाओं और स्किल्ड प्रोफेनल्स को आकर्षित करना है। आगे जानिए कौन और कैसे इस वीजा के लिए आवेदन कर सकता है।
क्या है नौकरी खोजने वाला वीजा
नौकरी चाहने वालों या जॉबसीकर के लिए वीजा 2022 में यूएई कैबिनेट के नए वीजा सिस्टम के तहत शुरू किया गया था। यह एलिजिबल प्रोफेनल्स और हाल ही में ग्रेजुएट हुए लोगों के लिए उपलब्ध है जो रोजगार हासिल करने से पहले यूएई में नौकरियों की तलाश करना चाहते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
अप्लाई करने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी :
- प्रोफेशनल लेवल - आपको मानव संसाधन एवं अमीरात मंत्रालय (Ministry of Human Resources and Emiratisation) की तरफ से अप्रूव किए गए व्यावसायिक क्लासिफिकेशन के पहले, दूसरे या तीसरे प्रोफेशनल लेवल पर एक कुशल कर्मचारी होना चाहिए।
- एजुकेशन - आपके पास कम से कम ग्रेजुएट की डिग्री (या इसके बराबर) होनी चाहिए। यूएई शिक्षा मंत्रालय द्वारा क्लासिफाइड दुनिया के टॉप 500 यूनिवर्सिटीज में से किसी एक से ग्रेजुएट करने वाले पात्र हैं।
कैसे करें अप्लाई
- आप GDRFA-दुबई वेबसाइट (gdrfad.gov.ae/en) के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं -
- 'Issuing a visit visa to explore job opportunities' ऑप्शन तक नीचे स्क्रॉल करें
- 'एक्सेस द सर्विस' पर क्लिक करें
- अपना पूरा नाम, ईमेल, राष्ट्रीयता, जन्मतिथि और पासपोर्ट डिटेल दर्ज करके एक अकाउंट बनाएँ या अपने यूएई पास से लॉग इन करें
- ऐप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- फीस का भुगतान करें
- पेमेंट होने पर, आपको अपने आवेदन को ट्रैक करने के लिए एक ट्रांजेक्शन नंबर मिलेगा
जरूरी दस्तावेज
आपको ये अपलोड करने होंगे :
- ताजा फोटो
- पासपोर्ट की एक वैलिड कॉपी (कम से कम 6 महीने की वैधता)
- विश्वविद्यालय की डिग्री
शुल्क
वीजा की कॉस्ट आपके द्वारा चुनी गई अवधि पर निर्भर करती है :
- 60-दिन का वीजा : 200 दिरहम
- 90-दिन का वीजा : 300 दिरहम
- 120-दिन का वीजा : 400 दिरहम
- सभी ऑप्शंस पर वैट (5%) लागू होता है
रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट और सर्विस चार्ज :
- सिक्योरिटी अमाउंट : 1,000 दिरहम
- वॉरंटी सर्विस फीस : 20 दिरहम
- गारंटी का कलेक्शन और रिटर्न : 40 दिरहम
एडिशनल फीस (यदि संयुक्त अरब अमीरात के अंदर आवेदन कर रहे हैं) :
- नॉलेज दिरहम : 10 दिरहम
- इनोवेशन दिरहम : 10 दिरहम
- देश में आवेदन शुल्क : 500 दिरहम
फाइनल कॉस्ट आपके आवेदन की स्थिति के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
ये भी पढ़ें - भूल जाओ शीबा इनु-डॉगकॉइन! ये नया Crypto Token मचाने आ रहा तहलका; अगले 15 दिन में होगा लॉन्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।