Move to Jagran APP

डाक विभाग ने डाक जीवन बीमा पॉलिसी का digital version किया जारी

डॉक विभाग के सचिव विनीत पांडेय ने ईपीएलआई बांड की शुरुआत करते हुए कहा कि यह विभाग का डिजिलॉकर के साथ पहला एकीकरण है। ईपीएलआई बांड डिजिलॉकर के साथ सहयोग में उपलब्ध होगा। इसका विकास इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी (मेइटी) मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ई-संचालन प्रभाग ने किया है।

By NiteshEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 03:27 PM (IST)Updated: Wed, 13 Oct 2021 03:27 PM (IST)
Department of Posts launches digital version of Postal Life Insurance policy

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डाक विभाग ने डाक जीवन बीमा पॉलिसी -ePLI bond का डिजिटल वर्जन जारी किया। अब अंशधारकों की पहुंच डिजिलॉकर के जरिये इस पॉलिसी तक होगी। डॉक विभाग ने कहा कि डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा ((RPLI) पॉलिसी बांड अब ‘इलेक्ट्रॉनिक रूप’ में उपलब्ध होंगे। सभी लेनदेन के लिए इसकी डिजिटल प्रति को वैध दस्तावेज माना जाएगा।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

डॉक विभाग के सचिव विनीत पांडेय ने ईपीएलआई बांड की शुरुआत करते हुए कहा कि यह विभाग का डिजिलॉकर के साथ पहला एकीकरण है। ईपीएलआई बांड डिजिलॉकर के साथ सहयोग में उपलब्ध होगा। इसका विकास इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी (मेइटी) मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ई-संचालन प्रभाग ने किया है।

यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

अगर यूजर के पास कई डाक और ग्रामीण PLI policies हैं जैसे बंदोबस्ती आश्वासन, anticipated endowment assurance, whole life assurance, convertible whole life assurance, child policy, युगल सुरक्षा (PLI) और ग्राम प्रिया (RPLI में), सभी नीतियां डाक विभाग द्वारा पॉलिसी बांड जारी करने के तुरंत बाद डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इन बैंकों के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे

पॉलिसीधारकों को पीएलआई पॉलिसी बांड की भौतिकफिजिकल कॉपी की डिलीवरी के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है, और यह सुविधा सभी नए और पुराने पॉलिसीधारकों के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता

बयान के मुताबिक, 'पॉलिसीधारक को डिजिलॉकर मोबाइल ऐप के सेक्शन से डाकघर में maturity settlement के दौरान डिजिटल कॉपी पेश करने का लाभ मिलेगा। डिजिटल कॉपी को डाक विभाग द्वारा एक वैध पॉलिसी दस्तावेज के रूप में माना जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.