Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2024: ‘देश परचून की दुकान नहीं, उसे चलाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए’; अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर कसा तंज

    Updated: Sat, 18 May 2024 11:39 PM (IST)

    महर्षि बामदेव की नगरी बांदा में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर खूब तंज कसे कहा कि देश परचून की दुकान नहीं है। उसे चलाने के लिए 56 इंच के सीने वाला चाहिए जो नरेन्द्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच है।

    Hero Image
    अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर कसा तंज।

    जागरण संवाददाता, बांदा। महर्षि बामदेव की नगरी बांदा में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर खूब तंज कसे, कहा कि देश परचून की दुकान नहीं है। उसे चलाने के लिए 56 इंच के सीने वाला चाहिए जो नरेन्द्र मोदी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ये चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच है। एक तरफ परिवारवादियों का संगठन है तो दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी हैं।

    भीड़ से सवाल किया कि जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में न गया हो बांदा-चित्रकूट वाले उनका साथ दे सकते हैं क्या? जवाब न में आने पर फिर कहा कि ये लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं।

    गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां

    राजकीय इंटर कालेज के मैदान में बांदा-चित्रकूट सीट से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के समर्थन में आयोजित सभा के दौरान 43 डिग्री तापमान में भी समर्थकों का उत्साह कम नहीं था। 

    अमित शाह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाकर कहा सबसे पहले बताएं अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं। भीड़ के हामी भरने पर बोले, यह चुनाव राम मंदिर का विरोध करने वालों और बनाने वालों के बीच है। कांग्रेस ने 70 वर्ष तक राम मंदिर निर्माण लटकाए रखा। 

    बताओ इनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?

    सपा को भी निशाने पर लेते हुए लोगों से पूछा कि क्या वह कारसेवकों पर गोली चलाने वालों को चुनेंगे तो न में जवाब मिलने पर उत्साहित होकर इंडी गठबंधन पर पर प्रहार कर कहा कि अगर ये जीत भी गए तो बताओ इनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? शरद पवार बन सकते हैं क्या? ममता बहन बन सकती हैं क्या? लालू बन सकते हैं क्या? साथ ही कहा कि जब पत्रकारों ने उनके नेताओं से यही सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि हम बारी-बारी से बन जाएंगे।

    महिला सशक्तीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण नरेन्द्र मोदी ने दिया है। आतंकवाद के मुद्दे पर भी उन्होंने मनमोहन सरकार पर सवाल खड़े किए। 

    कहा कि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर और नेशनल कान्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला डराते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। उनसे कश्मीर और पीओके न मांगो। लोगों से फिर सवाल किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं तो हमें डरने की जरूरत है क्या। 

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर सवाल उठाकर कहा कि वह अस्सी के हो गए हैं, कहते हैं कि राजस्थान और यूपी वालों को कश्मीर की क्या जरूरत है? नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटवाया है। 

    शाह ने बुंदेलखंड के विकास पर भी बात की। कहा, आप तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दें। बुंदेलखंड के हर खेत में केन-बेतवा का पानी पहुंचेगा। कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश से अपराधियों का खात्मा किया है।