Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSE के mCap में गिरावट, निवेशकों ने एक दिन में 5.5 लाख करोड़ से ज्यादा के बेचे शेयर

    By Jagran NewsEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 07:57 PM (IST)

    घरेलू शेयर बाजारों के ऊंचे स्तर पर पहुंचने से निवेशकों ने आज मुनाफावसूली की। सार्वजनिक कंपनियों के शेयर सक्रिय रूप से बेचे गए। इससे बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 550 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई। दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई ने 67 221 पर बंद हुआ। जानिए आज रहा निफ्टी किन सेक्टर के शेयरों में रही गिरावट पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    सोमवार को बीएसई का कुल पूंजीकरण 324.26 लाख करोड़ रुपये था।

    नई दिल्ली, जेएनएन: घरेलू शेयर बाजारों के उच्च स्तर पर पहुंचने के कारण मंगलवार को निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की। खासतौर पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की जमकर बिकवाली की गई।

    इस कारण बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 5.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई।

    सोमवार को कितना था बीएसई का एमकैप?

    सोमवार को बीएसई का कुल पूंजीकरण 324.26 लाख करोड़ रुपये था, जो मंगलवार को घटकर 318.66 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। दूसरी ओर, मंगलवार को बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 94.05 अंक की तेजी के साथ 67,221.13 अंक पर जाकर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने अंक पर रहा सेंसेक्स और निफ्टी?

    दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई 67,539.10 के उच्च स्तर और 66,948.18 के निचले स्तर तक पहुंचा था। अंत में सेंसेक्स 67,221 पर बंद हुआ। हालांकि, एनएसई का निफ्टी 3.15 अंक की मामूली गिरावट के साथ 19,993.20 अंक पर जाकर बंद हुई। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 115 अंक की बढ़त के साथ 20,110.35 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा था।

    आईटी और फार्मा के अलावा सभी सेक्टर में गिरावट

    सेंसेक्स में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस के शेयरों में गिरावट रही।

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि स्माल और मिडकैप सूचकांक की सरकारी कंपनियों में जमकर बिकवाली की गई।

    इन कंपनियों के शेयर बीते कुछ महीनों से तेजी से बढ़ रहे थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आइटी और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आने वाले समय में निवेशक मिड और स्माल कैप को छोड़कर लार्ज कैप पर केंद्रित हो सकते हैं।