Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 67000 के ऊपर

    Share Market Close भारतीय बाजार में आज एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। सेंसेक्स पैक में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लार्सन एंड टुब्रो इंफोसिस अल्ट्राटेक सीमेंट आईसीआईसीआई बैंक नेस्ले आईटीसी और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड एनटीपीसी टाटा मोटर्स टाटा स्टील महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे। एशिया के बाजारों में मिला-जुला माहौल देखने को मिल रहा है।

    By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय शेयर बाजार आज एक सीमित दायरे में था।

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय शेयर बाजार में आज का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि, सेंसेक्स लगातार आठवें सत्र में तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। वहीं, निफ्टी तेजी के कायम नहीं रख सका और हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94.05 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 67,221.12 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 412.02 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 67,539.10 अंक पर था।

    निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में तो जबरदस्त तेजी दिखाई थी। दिन के कारण में ये इसमें नरमी रही। निफ्टी 3.15 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 19,993.20 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 20,110 के उच्चतम स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स पैक में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, आईटीसी और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे।

    ये भी पढ़ें-  Mutual Funds में SIP या Lumpsum क्या है निवेश करने का सही तरीका, समझें दोनों के फायदे और नुकसान

    दुनिया के बाजारों का हाल

    एशिया के बाजारों में मिला-जुला माहौल देखने को मिल रहा है। टोक्यो के बाजार हरे निशान में बंद हुआ। सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में बंद हुए। विदेशी निवेशकों की ओर से 1473 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई है। बेंचमार्क कच्चा तेल 0.74 प्रतिशत बढ़कर 91.31 डॉलर प्रति बैरल है।

    ये भी पढ़ें-  Diesel Cars: 10 फीसदी महंगे होंगे डीजल वाहन! नितिन गडकरी का अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव

    बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने सोमवार को 67,000 का स्तर फिर से हासिल कर लिया था। कल सेंसेक्स 528.17 अंक या 0.79 प्रतिशत उछलकर 67,127.08 अकं और निफ्टी 176.40 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त दर्शाते हुए 19,996.35 पर बंद हुआ।