Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TCS को पछाड़ भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी Bharti Airtel; जानें पहले और दूसरे पर किसका जलवा?

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 09:43 PM (IST)

    Airtel third largest एयरटेल ने TATA Group की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस को पछाड़ दिया है और मार्केट कैप के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान एयरटेल के शेयर 0.43% तक चढ़ गए जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 11.45 लाख करोड़ को पार कर गया। यह TCS के 11.42 लाख करोड़ से 2807 करोड़ रुपए ज्यादा है।

    Hero Image
    टीसीएस के स्टॉक्स में पिछले एक साल में 26 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

    नई दिल्ली| Bharti Airtel market cap : भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एयरटेल ने TATA Group की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ( TCS) को पछाड़ दिया है और मार्केट कैप के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार, 21 जुलाई को कारोबारी सत्र के दौरान एयरटेल के शेयर (Airtel Share Price) 0.43 फीसदी तक चढ़ गए, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 11.45 लाख करोड़ को पार कर गया। जो टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज के 11.42 लाख करोड़ रुपए से 2807 करोड़ रुपए ज्यादा है।

    भारती एयरटेल ने यह ग्रोथ पिछले एक से दो साल में हासिल की है। क्योंकि, कंपनी तीन साल पहले तक टॉप-10 में भी शामिल नहीं थी। अब सवाल यह है कि आखिर पहले और दूसरे नंबर पर कौन सी कंपनियां काबिज हैं? चलिए जानते हैं।

    यह भी पढ़ें- 2400% बढ़ा दिवालिया हो चुकी कंपनी का प्रॉफिट तो रॉकेट बने शेयर, बनाया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड; वारी एनर्जी से है कनेक्शन

    पहले और दूसरे पर कौन?

    Top 3 Indian companies : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भारत की सबसे वैल्युएबल कंपनी है। उसका मार्केट कैप 19.32 लाख करोड़ रुपए है, जो भारत में किसी कंपनी का सबसे ज्यादा है। RIL लंबे समय से पहले नंबर पर काबिज है।

    जबकि, HDFC Bank देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 15.33 लाख करोड़ रुपए है। वहीं अब भारती एयरटेल देश की तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है। आंकड़ों की मानें तो कंपनी के मार्केट कैप में इस साल 2 लाख करोड़ रुपए की बड़ी उछाल देखने को मिली है।

    यह भी पढ़ें- एक साथ बोनस-स्प्लिट की खबर से रॉकेट बने शेयर, मार्केट खुलते ही लगा अपर सर्किट

    आखिर क्यों पिछड़ रही TCS?

    मार्च 2025 तक Bharti Airtel के कुल 609.44 करोड़ आउटस्टैंडिंग शेयर थे। जिनमें आंशिक भुगतान वाले 39.23 करोड़ शेयर हैं। पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक्स में 30.16 फीसदी का उछाल देखने को मिला है, जबकि TCS के  शेयर में  26.32 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

    विशेषज्ञों का मानना है कि TCS में लंबे समय से गिरावट जारी है। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, अमेरिकी बाजार में कमजोरी औ आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी से संबंधित परेशानियां TCS को प्रभावित कर रही हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में कंपनी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"