Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ बोनस-स्प्लिट की खबर से रॉकेट बने शेयर, मार्केट खुलते ही लगा अपर सर्किट

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 03:39 PM (IST)

    GTV Engineering Share जीटीवी के शेयर ने पांच दिन में दूसरी बार ऑल टाइम हाई को रिकॉर्ड सेट किया। यह स्टॉक सोमवार को 5% उछाल के साथ 1309.15 रुपए पहुंच गया। कंपनी शेयर असली मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरा है। अगर आपने इसमें 5 साल पहले 10000 रुपए लगाए होते तो उसकी वैल्यू आज 7 लाख रुपए से भी ज्यादा हो जाती है।

    Hero Image
    GTV Engineering Ltd के शेयर पांच साल में 7500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं।

    नई दिल्ली| GTV Engineering Ltd Share Price : जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने एक साथ दो बड़े ऐलान किए हैं। कंपनी ने स्टॉक को स्प्लिट करने के साथ बोनस देने का भी फैसला किया है। जिसके बाद शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसने पहली बार 17 जुलाई को 1220 रुपए के ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, स्टॉक ने सोमवार यानी पांच दिन बाद ही नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड सेट किया और 5% उछाल के साथ 1309.15 रुपए पर पहुंच गया।

    GTV Engineering Ltd का शेयर असली मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरा है। जुलाई 2020 में इसके एक शेयर की कीमत 15 रुपए के आसपास थी, जो अब 1300 रुपए के पार हो गई है। अगर आपने पांच साल पहले 10,000 रुपए लगाए होते तो उसकी वैल्यू आज 7 लाख रुपए से भी ज्यादा हो जाती है। 

    कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?

    GTV Engineering Share Performance : सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 1299 रुपए के साथ ओपन हुआ और पांच मिनट बाद ही इसमें अपर सर्किट लग गया। शेयर में पांच फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिला और 1309.15 रुपए पर बंद हुआ। GTV Engineering के शेयर 6 महीने में 84 फीसदी और एक साल में 197 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं। जबकि 5 साल में 7500 फीसदी और अब तक कुल 9500 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा करा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- बारिश से घर को नुकसान हुआ या फिर पानी में फंसकर खराब हो गई है कार, तो क्या बीमा पॉलिसी में होगा कवर? जानें काम की बात

    एक के हो जाएंगे 15 शेयर

    GTV Engineering ने एक शेयर को पांच शेयरों में स्प्लिट करने का ऐलान किया है। यह स्प्लिट 10 रुपए की फेस वैल्यू से घटकर 2 रुपए प्रति शेयर हो जाएगा। इसके अलावा कंपनी एक शेयर पर बतौर बोनस दो शेयर भी देगी। इसका मतलब यह है कि जो निवेशक आज एक शेयर का मालिक है, उसके पास रिकॉर्ड डेट के बाद कुल 15 शेयर हो जाएंगे।

    किसे मिलेगा फायदा?

    Multibagger Stock के स्प्लिट और बोनस का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई रखी है। यानी अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको एक्स डेट 27 जुलाई तक शेयर खरीदने होंगे, ताकि 28 जुलाई को आप इसका फायदा उठा सकें। 

    यह भी पढ़ें- Farmer Crop Loan : बैंक देखते हैं किसान का सिबिल स्कोर, किसानों के लिए क्या अलग हैं क्रेडिट स्कोर के नियम? जानें सब कुछ

    कितना मार्केट कैप और रेवेन्यू?

    GTV Engineering Ltd  का मार्केट कैप 409 करोड़ रुपए है और इसने पांच साल में 68.6% CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का रेवेन्यू 103 करोड़ और नेट प्रॉफिट 11 करोड़ रुपए है। 

    क्या-क्या काम करती है कंपनी?

    GTV Engineering Ltd हैवी इंजीनियरिंग, हाइड्रोपावर प्रोडक्शन और आटा मिलिंग के व्यवसाय वाली कंपनी है। कंपनी की स्थापना 25 साल पहले हुई थी, जो भोपाल के पास मंडीद्वीप में स्थित है। GTV हिमाचल प्रदेश में 6 मेगावाट का एक छोटा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट संचालित करती है, जो भारत का एकमात्र 100% भूमिगत प्रोजेक्ट है।

    GTV भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (BHEL) और Siemens जैसी कंपनियों के लिए सब-कॉन्टैक्टर के रूप में काम करती है। GTV पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' के तहत सीमेंट, पावर और स्टील जैसे खनिज क्षेत्रों बढ़ते अवसरों को लाभ उठाने के लिए अपना प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बना रही है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)