बारिश से घर को नुकसान हुआ या फिर पानी में फंसकर खराब हो गई है कार, तो क्या बीमा पॉलिसी में होगा कवर? जानें काम की बात
Flood Damage Insurance बारिश का मौसम राहत तो लाता है लेकिन कई बार मुसीबतें भी साथ लाता है। घर की दीवारें सीलन से खराब हो जाती हैं छत टपकने लगती है या फिर तेज बारिश के बाद गाड़ी खराब सड़कों या फिर पानी के बीच फंसकर खराब हो जाती है। अब ऐसे में आपके मन में सवाल उठता होगा कि क्या इसमें इंश्योरेंस मदद करेगा?

नई दिल्ली| Flood Damage Insurance : बारिश का मौसम राहत तो लाता है, लेकिन कई बार मुसीबतें भी साथ लाता है। घर की दीवारें सीलन से खराब हो जाती हैं, छत टपकने लगती है या फिर तेज बारिश के बाद गाड़ी खराब सड़कों या फिर पानी के बीच फंसकर (car stuck in rain) खराब हो जाती है। अब ऐसे में आपके मन में सवाल उठता होगा कि क्या इसमें इंश्योरेंस मदद करेगा?
अगर आपने घर (home insurance) और गाड़ी का इंश्योरेंस (vehicle insurance) लिया है तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित होगी। कई लोग समझते हैं कि बीमा सब कुछ कवर कर लेगा, लेकिन असल में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
Home Insurance : दो चीजों को कवर करता है घर का बीमा
अगर आपका घर फ्लड ज़ोन यानी बाढ़ ग्रसित इलाके में या फिर हाई रिस्क एरिया में है तो होम इंश्योरेंस लेना और भी जरूरी हो जाता है। होम इंश्योरेंस आमतौर पर दो चीजों को कवर करता है-
- पहला- स्ट्रक्चर (ढांचा) : अगर घर की दीवार गिरती है, छत टूटती है या फिर बेसमेंट में पानी घुस जाता है तो ये सब आपके बीमा में कवर हो सकते हैं।
- दूसरा- घरेलू सामान (कंटेंट्स) : जैसे फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सीलन हो या फिर धीरे-धीरे होने वाले नुकसान, उसे बीमा में कवर नहीं किया जाता।
Vehicle Insurance : किन हालातों में क्या-क्या होता है कवर?
अगर आपकी गाड़ी पानी में डूब जाती है या फिर इंजन वॉटर-लॉग हो जाता है तो सामान्य बीमा (थर्ड पार्टी) काम नहीं आएगा। इसके लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस (comprehensive insurance) और इंजन प्रोटेक्शन कवर होना जरूरी है। यह बीमा "थर्ड-पार्टी" और "ओन डैमेज" दोनों को कवर करता है।
इसका मतलब है कि यह आपके वाहन को होने वाले नुकसान के साथ-साथ, दुर्घटना में शामिल दूसरे पक्ष यानी दूसरे वाहन और व्यक्ति को होने वाले नुकसान को भी कवर करता है। हालांकि, अगर आप खुद गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं और इंजन खराब हो जाता है, तो क्लेम रिजेक्ट भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें- ATM से पैसे निकालने पर सभी बैंकों को भारी नुकसान, लेकिन इस एक सरकारी बैंक ने कूट दिया ₹331 करोड़ का मुनाफा
बीमा पॉलिसी लेते समय क्या करें?
अगर आप बीमा पॉलिसी लेने जा रहे हैं तो आपको इन चार बातों को ध्यान में रखना जरूरी है:
- बीमा पॉलिसी लेते समय शर्तें ध्यान से पढ़ें।
- फ्लड या नेचुरल डिजास्टर कवर जरूर लें।
- गाड़ी के लिए एड-ऑन कवर जैसे इंजन प्रोटेक्शन को ध्यान से जोड़ें।
- क्लेम करते वक्त सही जानकारी फोटो-वीडियो को बतौर सबूत जरूर रखें।
एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर बीमा सही तरह से लिया गया है तो बारिश से होने वाले कई बड़े नुकसानों से बचा जा सकता है। वरना नुकसान आपकी जेब खाली करा सकता है।
"पर्सनल फाइनेंस जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।