Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2400% बढ़ा दिवालिया हो चुकी कंपनी का प्रॉफिट तो रॉकेट बने शेयर, बनाया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड; वारी एनर्जी से है कनेक्शन

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 08:44 PM (IST)

    Indosolar Limited Share Price इंडोसोलर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को 2445% के भारी उछाल के साथ 117 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ। कंपनी के स्टॉक में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोमवार को मार्केट खुलते ही स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और 268.83 रुपए के साथ ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर बंद हुआ।

    Hero Image
    इंडोसोलर लिमिटेड 2018 में दिवालिया घोषित हो चुकी है।

    नई दिल्ली| Indosolar Limited Q1 Results : वारी एनर्जी की सब्सिडयरी इंडोसोलर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (FY26 Q1 Reslut) के नतीजे घोषित कर दिए। जिसने स्टॉक मार्केट में तहलका मचा दिया। कंपनी को वित्त वर्ष (FY2025-26) 2445% के भारी उछाल के साथ 117 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कंपनी के स्टॉक में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोमवार, 21 जुलाई को मार्केट खुलते ही स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और 268.83 रुपए के साथ ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर बंद हुआ। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर मुनाफा करा सकते हैं।

    5 करोड़ का घाटा छप्पर फाड़ मुनाफे में तब्दील

    इंडोसोलर लिमिटेड ने पिछले 5 साल में 53.7% CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के Q1 FY26 (जुलाई 2025) के नतीजों में छप्पर फाड़ मुनाफा हुआ है। नतीजों के मुताबिक, कंपनी पिछले साल समान तिमाही में करीब 5 करोड़ रुपए के घाटे में थी, जो इस तिमाही में मुनाफे में तब्दील हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Income Tax Bill में बड़े बदलाव: अब ITR लेट फाइल करने पर भी मिलेगा TDS रिफंड, जानें और क्या-क्या मिलेगी राहत?

    कंपनी का शुद्ध लाभ 117 करोड़ रुपए हुआ। रेवेन्यू 324 करोड़ और मार्केट कैप 1,118 करोड़ रुपए हो गया है।  EBITDA मार्जिन 26.13% से बढ़कर 32.65% हो गया, जो बेहतर ऑपरेशनल दक्षता और डिफर्ड टैक्स गेन को दर्शाता है।

    क्या काम करती है इंडोसोलर लिमिटेड ?

    कंपनी सूरज की रोशनी से बिजली बनाने का काम करती है। इसका प्लांट यूपी के ग्रेटर नोएडा में है। कंपनी सौर फोटोवोल्टिक सेल बनाती है, जिन्हें सौर सेल या पीवी भी कहा जाता है। यह एक ऐसा उपकरण है, जो सूरज की रोशनी को सीधे बिजली में परिवर्तित करती है। 

    यह भी पढ़ें- बारिश से घर को नुकसान हुआ या फिर पानी में फंसकर खराब हो गई है कार, तो क्या बीमा पॉलिसी में होगा कवर? जानें काम की बात

    वारी एनर्जी ने 2018 में किया अधिग्रहण

    इंडोसोलर लिमिटेड वारी एनर्जी की सहायक कंपनी है, जिसने 2018 में दिवालिया होने के बाद इसे हासिल किया। वारी एनर्जी ने हाल ही में इंडोसोलर में 2.4% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेची, ताकि SEBI के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन हो सके। कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और सौर ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ती मांग ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)