Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के भविष्य के लिए इन ऑप्शन में करें निवेश, पढ़ाई से लेकर शादी तक नहीं होगी पैसों की चिंता

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 10:00 AM (IST)

    मां-बाप के तौर पर आप भी अपने बच्चों की पढ़ाई उनके खर्च उनकी शादी को बिना पैसों कि चिंता किए करना चाहते होंगे। इसके लिए आपको बता दें कि आपको अभी से ही प्लानिंग करने की जरूरत है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपके अभी बच्चे नहीं हैं तो ऐसे में आपके लिए यह आर्टिकल और भी ज्यादा जरूरी है। जानिए कैसे सुरक्षित करें अपने बच्चों का भविष्य।

    Hero Image
    Best investment plan for your children, know all details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: मां-बाप के लिए उनका सबसे बड़ा ऐसेट उनका निवेश या सेविंग नहीं, बल्कि उनके बच्चे होते हैं, जिन्हें पेरेंट्स हर सुविधा देते हैं और अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं। मां-बाप अपने बच्चे के भविष्य को अच्छा और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ती महंगाई की वजह से आने वाले भविष्य में बच्चों की पढ़ाई, उनके खर्च, उनकी शादी सबका बोझ मां-बाप के उपर ही रहता है। ऐसे में एक मध्यम वर्ग के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने बच्चों के भविष्य की तैयारी उनके बचपन से ही शुरू कर दें।

    अगर आप यह सोच रहे है कि आपके बच्चे नहीं है तो आपको किस बात की चिंता तो आपको बता दें कि अगर आपके बच्चे नहीं है फिर तो यह खबर आपके लिए ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यह आर्टिकल आपको होने वाले बच्चों के भविष्य को भी सवांरेगा। चलिए आज हम आपको उन इंवेस्टमेंट प्लान के बारे में बताते हैं जो आपको आपके बच्चें के लिए करनी चाहिए ताकी आपके बच्चे के बढ़ती उम्र के साथ उनके लिए पैसे भी बढ़ते रहें।

    सुकन्या समृद्धि योजना

    इस योजना उन पेरेंट्स के लिए जिनकी बेटी है। बेटियों के लिए अच्छी मानी जाती है। इस योजना से आपको 21 साल में आपको पास 81 लाख रुपये टैक्स फ्री आ सकते हैं। ये स्कीम के तहत निवेशक हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है।

    आपको बता दें कि इन 1.5 लाख रुपये पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आपको टैक्स डिडक्शन भी मिलता है। यानी अगर आप पुरानी टैक्स व्यवस्था चुनी है तो आपको 1.5 लाख रुपये निवेश की गई राशि आपके इनकम मे से डिडक्ट होगी जिसपर आपको टैक्स नहीं देना होगा।

    इस योजना में आपको 8 प्रतिशत तक का रिक्स फ्री रिटर्न मिलता है। योजना के मैच्यौर होने पर जो ओवरऑल आमाउंट होगा और जो ब्याज आपने कमाया होगा उसपर भी किसी प्रकार का कोई टैक्स आपको नहीं देना होगा। कुल मिला कर बात करें तो इस योजना पर किसी भी प्रकार को टैक्स नहीं लगता।

    इस योजना की लॉक-इन अवधि 21 साल की है। इस योजना का लाभ आप तब उठा सकते हैं जब आपकी बेटी 10 साल या उससे कम की है। इस योजना में आपको 15 साल तक निवेश करना होता है। यह योजना 21 साल के बाद मैच्यौर होती है।

    इस योजना की खास बात यह है कि अगर बेटी की उम्र 18 साल की हो चुकी है और उसकी शादी होने वाली है आप इसमें से फंड निकाल सकते हैं।

    पब्लिक प्रोविडेंड फंड (पीपीएफ)

    इस योजना में लाभ कोई भी यानी अगर आपका बेटा हो या बेटी कोई भी उठा सकता है। इस योजना को भले ही पुराना समझा जाए लेकिन पीपीएफ में आपको 7.1 प्रतिशत का टैक्स फ्री रिटर्न मिलता है। सुकन्या योजना की तहत पीपीएफ में निवेश किए गए पैसे और उसपर कमाए ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं लगता। यह भी धारा 80C के तहत टैक्स फ्री है।

    पीपीएफ में लॉक-इन अवधि 15 साल की होती है। पीपीएफ खाता खुलने के 5 साल के बाद आप इसमें से कुछ पैसे निकाल सकते हैं। इस योजना में भी आपको एफडी से ज्यादा या फिर उसके आस-पास का ब्याज मिलता है। लेकिन इस योजना में आपको कुछ भी टैक्स नहीं लगता जो इसे खास बनाती है।

    सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

    सॉवरेन गोल्ड में बच्चों के लिए निवेश करना अच्छा माना जाता है। जब आप फिजिकल गोल्ड यानी गोल्ड से बनी ज्वैलरी लेते हैं तो आपको उसपर 10 से 12 प्रतिशत मेकिंग चार्ज देना होता है। इसके बाद आपको इसके उपर से 3 प्रतिशत जीएसटी भी देना होता है, यानी कुल मिलाकर आपको 15 प्रतिशत का ज्यादा खर्च आता है अगर आप फिजिकल गोल्ड लेते हैं तो।

    वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आपको कोई जीएसटी या मेकिंग चार्ज नहीं देना होता, इसका मतलब आपने पहले ही 15 प्रतिशत यहां बचा लिया। इसके अलावा अगर आप शेयर बाजार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो आपको 5 से 7 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

    कुल मिलाकर आपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर 20 प्रतिशत तक का पैसा बचा लिया। इसके अलावा आप जितने अमाउंट का सॉवरेंन गोल्ड बॉन्ड खरीद रहे हैं उस पर आपको हर साल 2.5 प्रतिशत का ब्याज भी मिलता है।

    सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के 8 साल के बाद मैच्यौर होने के बाद जब आप अपना पैसा निकालते हैं तो वो भी आपको टैक्स फ्री मिलता है। अगर आप सब गुणा गणित करते हैं तो आप पाएंगे की आपको गोल्ड बॉन्ड पर 13 से 14 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलता है और वो भी रिस्क फ्री।

    म्यूचुअल फंड में करें निवेश

    शेयर बाजार से कम रिस्की माने जाने वाले म्यूचुअल फंड में आपको अपने बच्चों के लिए निवेश करना चाहिए। म्यूचुअल फंड में भी आपको हर जगह नहीं बल्कि लॉर्ज कैप इंडेक्स फंड और फ्लेक्सी कैप इंडेक्स फंड में निवेश करना चाहिए।

    Disclaimer: ये जानकारी प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है, निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की राय जरूर लें और अपने जोखिम पर ही निवेश करें।