Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ खरीदकर या माइनिंग ही नहीं, इन 5 तरीकों से भी Cryptocurrency भरेगी आपकी जेब, सीखें और जमकर कमाएं

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 01:38 PM (IST)

    क्रिप्टोकरेंसी खरीदे या माइन किए बिना भी आपकी कमाई (Earn Cryptocurrency) करवा सकती है। इसके कई तरीके हैं जिनमें स्टेकिंग शामिल है। आप क्रिप्टोकरेंसी को लोन के तौर पर देकर भी पैसा कमा सकते हैं। कई तरीके रिवार्ड हासिल करने वाले हैं। अन्य रास्तों में यील्ड फार्मिंग भी एक तरीका है।

    Hero Image
    क्रिप्टोकरेंसी से पैसा कमाने के कई तरीके हैं

    नई दिल्ली। बहुत कम लोग जानते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी से निवेश के अलावा और भी कई तरीकों से कमाई की जा सकती है। ये तरीके आपकी पैसिव इनकम का अच्छा रास्ता हो सकते हैं। इसमें कॉइन्स को दांव पर लगाने से लेकर यील्ड फार्मिंग में हिस्सा लेने और "बिटकॉइन बैक" क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड अर्जित करने तक, क्रिप्टो में ट्रेडिंग किए बिना रिटर्न पाने के कई तरीके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको क्रिप्टोकरेंसी (Earn Cryptocurrency) में ट्रेड के अलावा अन्य रास्तों से कमाई के रास्ते (Ways To Earn Crypto) बताएंगे। चाहे आप एक अनुभवी निवेशक हों या क्रिप्टो में रुचि रखने वाले शुरुआती निवेशक, आपको अपना सफर शुरू करने के लिए उपयोगी जानकारी मिलेगी।

    ये भी पढ़ें - Taj-Oberoi नहीं बल्कि इस कंपनी के पास है भारत का सबसे बड़ा होटल, ₹610 करोड़ रु में बनकर हुआ था तैयार

    Staking से बनाएं पैसा

    स्टेकिंग में ट्रांजेक्शन वेलिडेशन और रिवार्ड हासिल करने के लिए अपनी क्रिप्टोकरेंसी को ब्लॉकचेन नेटवर्क में लॉक किया जाता है। यह एथेरियम 2.0, कार्डानो और पोलकाडॉट जैसे प्रूफ-ऑफ-स्टेक (PoS) और डेलिगेटेड प्रूफ-ऑफ-स्टेक (DPoS) नेटवर्क में पॉपुलर है।

    बाइनेंस, क्रैकेन और कॉइनबेस जैसे प्लेटफॉर्म स्टेकिंग को आसान बनाते हैं। कॉइन और प्लेटफॉर्म के आधार पर स्टेकिंग रिवॉर्ड सालाना 5-20% तक होते हैं।

    क्या है यील्ड फार्मिंग (Yield Farming)

    यील्ड फ़ार्मिंग, जिसे लिक्विडिटी माइनिंग भी कहा जाता है, डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) प्लेटफ़ॉर्म को रिवॉर्ड के बदले लिक्विडिटी प्रोवाइड करने से संबंधित है। यूजर्स लिक्विडिटी पूल में क्रिप्टो जमा करते हैं, जिससे उन्हें ट्रांजेक्शन चार्ज या अतिरिक्त टोकन मिलते हैं।

    यील्ड फार्मिंग में स्टेकिंग से ज़्यादा रिटर्न मिलता है, लेकिन इसमें जोखिम भी ज़्यादा होते हैं। स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट की कमज़ोरियाँ, अस्थायी नुकसान और अस्थिर टोकन प्राइस, प्रॉफिट पर निगेटिव प्रभाव डाल सकते हैं।

    उधार देकर कमाओ

    क्रिप्टो लेडिंग प्लेटफॉर्म, डिसेंट्रलाइज्ड प्रोटोकॉल के तहत, यूजर्स को उधारकर्ताओं को क्रिप्टो लोन देकर ब्याज मिलता है। ये प्लेटफॉर्म कर्जदाताओं को उधारकर्ताओं से मिलाते हैं और जमा राशि पर ब्याज देते हैं। इस पर रिटर्न 5-15% के बीच हो सकता है।

    बचत खाता भी है एक ऑप्शन

    क्रिप्टो सेविंग्स अकाउंट पारंपरिक खातों की तरह ही काम करते हैं, लेकिन ज़्यादा रिटर्न देते हैं। ये खाते अक्सर फ्लेक्सिबिलिटी ऑफर करते हैं, जिससे यूजर्स किसी भी समय निकासी कर सकते हैं। हालाँकि फिक्स्ड टर्म के ऑप्शन ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं।

    टेक्निकल एक्सपर्ट्स के लिए है ये तरीका

    मास्टरनोड्स स्पेशल नोड्स होते हैं जिनके ऑपरेशन के लिए महत्वपूर्ण क्रिप्टो कोलेट्रल की आवश्यकता होती है। ये ब्लॉकचेन गवर्नेंस को मैनेज करने और लगातार रिवार्ड हासिल करने में मदद करते हैं। ये रिवार्ड काफी बड़े हो सकते हैं, मगर मास्टरनोड्स के लिए टेक्निकल एक्सपर्टाइज और ज्यादा निवेश की आवश्यकता होती है।

    मास्टरनोड इंस्टैंट ट्रांजेक्शन, प्राइवेट ट्रांजेक्शन और गवर्नेंस पार्टिसिपेशन जैसे एडवांस्ड फंक्शंस ऑफर करते हैं।