Move to Jagran APP

Bank Holidays in January 2024: जनवरी में कब-कब बंद रहेंगे बैंक और बाजार, यहां चेक करें हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays in January 2024 जनवरी महीने भी कई नेशनल हॉलिडे के साथ और स्थानीय त्योहार आएंगे। इन त्योहार के मौके पर बड़े से लेकर छोटे शहर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा स्टॉक मार्केट भी बंद रहेगा। अगर आप भी वित्तीय काम के लिए बैंक जाने वाले हैं तो आपको बैंक हॉलिडे की लिस्ट को जरूर चेक करना चाहिए।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariSun, 31 Dec 2023 12:47 PM (IST)
Bank Holidays in January 2024: जनवरी में कब-कब बंद रहेंगे बैंक और बाजार, यहां चेक करें हॉलिडे लिस्ट
नए साल के पहले महीने में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कल से नया साल शुरू होने वाला है। इस साल भी कई मौके पर बैंक और शेयर बाजार में छुट्टी रहती है। अगर आप भी जनवरी महीने में अपने फाइनेंशियल काम के बैंक जाने वाले हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) को जरूर चेक करना चाहिए।

जनवरी 2024 में कई त्योहार और नेशनल हॉलिडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे 2024 की लिस्ट जारी कर दी है।

बैंक हॉलिडे लिस्ट - जनवरी 2024

आरबीआई हर महीने के बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी करता है। केंद्रीय बैंक ने जनवरी 2024 के बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। आप आरीबीआई की वेबसाइट पर जाकर बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।

हर महीने रविवार, के साथ दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। वहीं शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि जनवरी 2024 में कब-कब बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Year-ender 2023: वित्तीय वर्ष 2023 में इन शेयरों ने तोड़े मार्केट में उतार-चढ़ाव के सभी रिकॉर्ड

जनवरी में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

तारीख कारण  स्थान
1 जनवरी नए साल का पहला दिन ऐजावल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, शिलांग
2 जनवरी न्यू ईयर सेलेब्रेशन ऐजावल
7 जनवरी रविवार सभी जगह
11 जनवरी मिशनरी दिवस ऐजावल
13 जनवरी दूसरा शनिवार सभी जगह
14 जनवरी रविवार सभी जगह
15 जनवरी मकर संक्रांति,पोंगल बेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश, तेलंगाना
16 जनवरी तिरुवल्लुवर दिवस चेन्नई
17 जनवरी उझावर थिरुनल चेन्नई
21 जनवरी रविवार  सभी जगह
22 जनवरी   इमोइनु इरत्पा  इंफाल
23 जनवरी गान-नगाई  इंफाल
25 जनवरी मोहम्मद हजरत अली जन्मदिन चेन्नई, कानपुर, लखनऊ
26 जनवरी गणतंत्र दिवस सभी जगह
27 जनवरी चौथा शनिवार सभी जगह
28 जनवरी रविवार सभी जगह

जनवरी में इस दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार

शेयर बाजार में एक हफ्ते में केवल 5 दिन ही कारोबार होता है। हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। जनवरी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवल के मौके पर शेयर बाजार बंद रहता है।

यह भी पढ़ें- IRCTC Special Service: धुंध की वजह से लेट हो गई आपकी ट्रेन! प्लेटफॉर्म पर वेट करने की जगह उठाएं रेलवे की सस्ती सुविधा का लाभ