Move to Jagran APP

Bank Holiday on Christmas: इन राज्यों में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें लिस्ट

जब भी कोई त्यौहार आता है तो हमारी सबसे पहले समस्या ये होती है कि कही बैंक बंद तो नहीं है। अब इस महीने के कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आपको जानना है तो इस महीने में क्रिसमस के लिए कुछ दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। हम यहां एक आपके लिए लिस्ट भी शेयर कर रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Sat, 23 Dec 2023 03:40 PM (IST)Updated: Sat, 23 Dec 2023 03:40 PM (IST)
Bank Holiday on Christmas: इस दिन बंद रहेंगे बैंक

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जैसा कि हम जानते है कि 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है, और दिसंबर 2023 के बचे कुछ दिनों में क्रिसमस का त्यौहार है। ऐसे में क्या इन बचे दिनों में बैंक छुट्टियां ज्यादा होंगी। जी हां भारत के कुछ राज्यों में 25 के अलावा बैंक 26 और 27 दिसंबर को भी बंद रहेंगे।

इसके अलावा क्योंकि नया साल भी पास है तो ऐसी स्थिति में बहुत से लोग बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि इन शहरों में क्रिसमस के समय हॉलीडे मिलेगा।

RBI ने पेश किया की सूची

  • RBI के बैंक हॉलीडे की लिस्ट के अनुसार सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को देश भर में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • इसके अलावा 23 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक अवकाश है। इसके बाद 24 दिसंबर को रविवार है, जिसके कारण बैंक बंद रहेगा।
  • बता दें कि नागालैंड की राजधानी कोहिमा में 26 और 27 दिसंबर ( मंगलवार और बुधवार) को क्रिसमस समारोह जारी रहेगा, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • वहीं मिजोरम की राजधानी आइजोल और मेघालय की राजधानी शिलांग में भी क्रिसमस उत्सव के कारण 26 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे।
  • इसके अलावा भारत के अन्य शहरों में बैंक केवल 25 दिसंबर को बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें - 20 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, 9.112 अरब डालर की हुई वृद्धि

काम करेगी ऑनलाइन सुविधाएं

  • अच्छी बात ये है कि इन छुट्टियों के दौरान भी ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सुविधाओं काम करेगी और आप इसका लाभ उठा सकता हैं।

यह भी पढ़ें -जल्द ही म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट में जोड़े अपना Nominee, 31 दिसंबर के बाद नहीं मिलेगा मौका; चूक जाने पर होगा भारी नुकसान

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.