Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले 5 साल में बनेंगे 220 नए Airport, मेट्रो शहरों के एयरपोर्ट की क्षमता को किया जाएगा दोगुना

    नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के 9 साल के कार्यकाल का विमानन सेक्टर में हुए विकास का ब्यौरा देते हुए बाताया कि सराकर का लक्ष्य आने वाले पांच साल में देश में 200 से 220 एयरपोर्ट बनाने का है।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 07 Jun 2023 08:01 PM (IST)
    Hero Image
    220 new airports to be built in next 5 years: Scindia

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय विमानन सेक्टर आने वाले पांच साल में और तेजी से विस्तार करेगा। आने वाले पांच साल में देश में 200 से 220 एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।

    एयरपोर्ट के अलावा देश में हेलीपोर्ट और वाटर एयरोड्रम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड हवाई अड्डों को बनाने का भी काम चल रहा है। सिंधिया ने आज बीजेपी के नौ साल के कार्यकाल में विमानन सेक्टर में हुए विकास के कामों की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट की क्षमता होगी दोगुनी

    उड्डयन मंत्री सिंधिया ने बताया कि देश के 6 मेट्रों शहरों, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता, के एयरपोर्ट की क्षमता वर्तमान में 22 करोड़ है, जिसे दोगुना करने का लक्ष्य है।

    इसके अलावा नवी मुंबई और जेवर एयरपोर्ट को अगर जोड़ दें तो कुल क्षमता अगले 8 सालों में 41.5 करोड़ को पार करवाने का लक्ष्य है। सिंधिया ने बताया कि पिछले 9 साल में एयरपोर्ट की संख्या 74 से 148 हो गई है और आने वाले पांच साल में देश में 220 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट्स और वाटर एयरोड्रम का निर्माण किया जाएगा।

    पूर्वोत्तर का हुआ विकास

    सिंधिया ने कहा कि देश के पूर्वोत्तर हिस्से में कुल 8 एयरपोर्ट बनाए गएं हैं और उन इलाकों में भी बनाए जहां पहले एयरपोर्ट नहीं था। उड्डयन मंत्री ने बताया कि भाजपा शासन के 9 साल के बाद अरुणाचल प्रदेश में तीन, सिक्किम में एक एयरपोर्ट मौजूद है।

    1 लाख करोड़ का Capex

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सरकार का 1 लाख करोड़ का कैपेक्स (Capex) एयरपोर्ट सेक्टर में निर्धारित है। 1 लाख करोड़ रुपये में और 25 से 30 हजार करोड़ रुपये जोड़कर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) बाकी निजी क्षेत्र के साथ मिलकर बनाया जाएगा।

    इस पैसे को AAI 42 ब्राउनफील्ड और 3 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पर खर्च करेगा और निजी क्षेत्र 4 ब्राउनफील्ड और 3 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पर खर्च करेगा।