Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Airport Terminal: कानपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल से आज से शुरू होगी उड़ान, बेंगलुरु से आयेगी पहली फ्लाइट

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 09:21 AM (IST)

    कानपुर एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल पर पहली फ्लाइट बेंगलुरु से उड़ान भरकर करीब 1 बजे कानपुर पहुंचेगी। जहां नए टर्मिनल पर बेंगलुरु से आने वाले यात्र‍ियों का स्‍वागत क‍िया जाएगा। बता दें क‍ि नए टर्म‍िनल पर आठ काउंटर से यात्री चेक-इन कर सकेंगे।

    Hero Image
    Kanpur Airport Terminal: कानपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल से आज से शुरू होगी उड़ान

    कानपुर, जासं। हवाई सेवा का लाभ उठाने वाले शहरवासियों का कई वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। चकेरी के मवइया में 150 करोड़ की लागत से तैयार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से बुधवार से विमान उड़ान भरने लगेंगे। दोपहर 1:05 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरकर कानपुर आने वाली फ्लाइट पहली बार नए टर्मिनल पर उतरेगी। इस विमान से 180 यात्रियों के आने की उम्मीद है। इन यात्रियों को नई सुविधाओं के साथ नया नजारा नजर आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया टर्मिनल चालू करने से पहले मंगलवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं। फुटपाथ पर पेंटिंग के साथ ही साफ-सफाई कराई गई। कोना-कोना चमकाया जाता रहा। नए टर्मिनल भवन में एक साथ तीन हवाई जहाज के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। पुराने टर्मिनल पर यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी। अब डिपार्चर साइड में 300 व अराइवल साइड में 150 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा, 150 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग भी उपलब्ध रहेगी।

    आठ काउंटर से यात्री चेक-इन कर सकेंगे। एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को बेंगलुरु से आने वाला विमान दोपहर 1:05 बजे नए टर्मिनल पर उतरेगा। दोपहर 1:35 बजे विमान यहां से प्रस्थान करेगा। इसके बाद मुंबई से आने वाला विमान दोपहर 3:20 बजे यहां लैंड करेगा। वहीं, 3:35 बजे यहां से यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगा।

    बेंगलुरु से उड़ान भरकर आज दोपहर करीब एक बजे नए टर्मिनल पर उतरेगी फ्लाइट

    कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्म‍िनल पर दोपहर एक बजे के करीब बेंगलुरु से फ्लाइट पहुंचेगी। वहीं अब एयरपोर्ट से आइआइटी तक मिलेगी ई-बस की सुविधा म‍िलेगी। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि नए टर्मिनल से यात्रियों के लिए आइआइटी तक ई-बस की सुविधा मिलेगी। यात्री ई-बस से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। इससे उन्हें सहूलियत मिलेगी और सवारी वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।