Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिमों को नमाज पढ़ाने में हिन्दू परिवार कर रहे मदद, अब ईद की खुशी होगी दोगुनी; पाई-पाई जोड़ दिया ये तोहफा

    By Sunil TiwariEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 01:24 PM (IST)

    West Champaran News पश्चिम चंपारण का अजुआ गांव कौमी एकता की मिसाल बना रहा है। यहां के लोगों ने आपसी प्रेम की अद्भु़त मिसाल पेश की है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईदगाह के निर्माण में हिंदू परिवारों की ओर से आर्थिक मदद की जा रही है। यहां के लोगों को ईद की नमाज के लिए पड़ोसी गांव जाना पड़ता था। अब अगले साल से ऐसा नहीं होगा।

    Hero Image
    ईदगाह का निर्माण करते मजदूर व अन्य। जागरण

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण): प्रखंड का अजुआ गांव तहजीब का नजीर बन रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईदगाह के निर्माण में हिंदू परिवारों की ओर से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।

    मस्जिद के सचिव रैफूल आलम ने बताया कि अजुआ गांव में ईद की नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह नहीं थी। यहां के लोग दूसरे गांव में नमाज पढ़ने जाते थे। अभी जनसहयोग से ईदगाह का निर्माण कार्य चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईदगाह के निर्माण में हिंदू समुदाय के रमाकांत भारती, उत्तम कुमार यादव, सोहन राम, मनोज ओझा, उमेश दास, रामकेश्वर गुप्ता, चंद्रकांत मुखिया, मोतीलाल पटेल समेत अन्य का योगदान हैं।

    बता दें कि बनवरिया पंचायत के अजुआ गांव में मुस्लिम समुदाय की करीब 300 की आबादी है। अगले साल से मुस्लिम समुदाय के लोग ईद पर गांव के नव निर्मित ईदगाह पर नमाज अदा करेंगे।

    अब तक खर्च की गई है चार लाख की राशि

    ईदगाह ने निर्माण पर अब तक करीब चार लाख रुपये खर्च किए जा चुकी है। हालांकि, इससे पहले ईदगाह के लिए करीब सवा कट्ठा निजी जमीन भी करीब डेढ़ लाख रुपये में चंदा इकट्ठा हीं खरीदी गई थी।

    जिस पर अब सभी के सहयोग से ईंदगाह बनाई जा रही है। निर्माण कार्य की देख रेख मस्जिद के सचिव रैफूल आलम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ईदगाह के निर्माण में हिंदू-मुस्लिम की आपसी एकता का परिचय देखने मिला है।

    समाज में सभी जाति और धर्म के लोगों को मिलकर रहना चाहिए। यहीं भारतीय संस्कृति है। अजुआ गांव के लोगों ने आपसी प्रेम की अद्भु़त मिसाल पेश की है। इससे अन्य पंचायतों को सीख लेनी चाहिए। - सतीश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नरकटियागंज

    मंदिर में साउंड सिस्टम की खरीद पर मिला सहयोग

    अजुआ गांव के ब्रह्मस्थान मंदिर में भी मुस्लिम समुदाय की ओर से बढ़ चढ़कर सहयोग मिलता है। मंदिर में भजन व भक्ति गाना बजाने के लिए साउंड सिस्टम की खरीदी करने में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आर्थिक सहयोग दिया है।

    यह भी पढ़ें - पटना में बढता साइबर क्राइम; बीते पांच दिनों में 45 मामले दर्ज, कंकड़बाग-पाटलिपुत्र के लोगों को इस तरह ठगा गया

    बेतिया: बच्चों के विवादे को लेकर हिंसक झड़प, महिला समेत पांच जख्मी; दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे इल्जाम