बेतिया: बच्चों के विवादे को लेकर हिंसक झड़प, महिला समेत पांच जख्मी; दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे इल्जाम
Bettiah News बेतिया में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प के दौरान मारपीट में छोटा छावनी मुहल्ला निवासी सभापति यादव के सिर पर रामबाबू यादव की पीठ पर मंतोष के सिर पर और उनकी पत्नी मीना देवी के सिर पर चोटें आईं हैं। अस्पताल ओपी प्रभारी श्यामकिशोर यादव ने बताया कि दोनों पक्ष के घायलों का बयान लेकर संबंधित थाने को भेजा जाएगा।
जागरण संवाददाता, बेतिया : बच्चों के विवाद को लेकर शहर के छोटा छावनी मुहल्ले में दो पक्षों के बीच बुधवार की सुबह हिंसक झड़प हो गई। इस मारपीट में महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गए।
जख्मी सभापति यादव (35), छठू यादव के पुत्र मंतोष यादव (43), उनकी पत्नी मीना देवी (35), वंशी यादव के पुत्र रामबाबू यादव (25), निलेश यादव (28) का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है।
सभापति यादव के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि रामबाबू यादव के पीठ पर, मंतोष के सिर पर, उनकी पत्नी मीना देवी के सिर पर जख्म हैं।
पुत्र को स्कूल छोड़ने गया था युवक, हुआ हमला
अस्पताल ओपी प्रभारी श्यामकिशोर यादव ने बताया कि दोनों पक्ष के घायलों का बयान लेकर संबंधित थाने को भेजा जाएगा। उधर, जख्मी सभापति यादव के परिजन ने बताया कि बुधवार की सुबह सभापति अपने पुत्र को संत माईकल स्कूल छोड़ने गया था।
वापस लौटने के दौरान मंतोष के परिजनों ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए।
मंतोष के स्वजन ने बताया कि पूर्व में सभापति यादव के पुत्र गुड्डू यादव से विवाद हुआ था। विवाद पंचायत में सुलझ गया था।
बुधवार की सुबह मवेशी के बथान से लौट रहे थे तो शिव यादव, सीता राम यादव, सभापति यादव, मुरली यादव, अंकित यादव दीपू यादव सहित अन्य ने घेर लिया। परिजन बचाने आए तो सभी लोगों ने धारदार हथियार, चाकू और लाठी-डंडे से वार कर जख्मी कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।