Basti News: घर में सो रहे युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, खून से लथपथ मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
मामला सोनहा थाना क्षेत्र के कंथुई गांव का है। यहां युवक अपने घर में कमरे का दरवाजा बिना बंद किए सो रहा था। इसी दौरान देर रात में उसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। भोर में गांव का ही एक युवक उसे जगाने गया तो कमरे से आवाज न आने पर अंदर गया तो नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
बस्ती, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के कंथुई गांव में शनिवार की देर रात घर में सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। स्वजन को घटना की जानकारी भोर में गांव के ही एक युवक के शोर मचाने पर हुई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह है पूरा मामला
26 वर्षीय दीपक उर्फ रामजी पुत्र राम शंकर भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। भोर में करीब चार बजे गांव का युवक उसे जगाने आया। आवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो कमरे में घुस गया। कमरा अंदर से बंद नहीं था इसलिए अंदर प्रवेश किया। बेड व दीवार पर खून फैला देखकर उसने शोर मचाया। शोर सुनकर स्वजन सहित अन्य लोग भी जुट गए। इस दौरान घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
इसे भी पढ़ें, Basti News: पति से दूरी के बाद प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी प्रेमिका, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जहर खाकर दी जान
शव कब्जे में लेकर पुलिस कर रही मामले की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जीवित होने की आशंका में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर ले गई, जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी। शव पर सिर के अलावा पीठ पर भी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर मुख्य अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीति खरवार, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की। दिवंगत का अपने सगे पट्टीदार से काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।