Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में बढता साइबर क्राइम; बीते पांच दिनों में 45 मामले दर्ज, कंकड़बाग-पाटलिपुत्र के लोगों को इस तरह ठगा गया

    Cyber Crime पटना में साइबर ठग कई तरह से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। कहीं क्रेडिट कार्ड बंद कराने तो कहीं पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी की जा रही है। बीते पांच दिनों में साइबर थाने में साइबर ठगी के 45 मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन आपको भी सावधान रहने की बेहद जरूरत है।

    By Ashish ShuklaEdited By: Aysha SheikhUpdated: Wed, 27 Sep 2023 12:06 PM (IST)
    Hero Image
    पटना में बढता साइबर क्राइम; बीते पांच दिनों में 45 मामले दर्ज

    जागरण संवाददाता, पटना: साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने, बिजली कटने, कुरियर और पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर एक ही दिन में 12 लोगों के बैंक खातों से चार लाख रुपये की ठगी कर ली।

    साइबर थाने की पुलिस इन सभी मामलों में केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। बीते पांच दिनों की बात करें तो साइबर थाने में साइबर ठगी के 45 मामले दर्ज हो चुके हैं।

    पार्ट टाइम जॉब के नाम फंसे कंकड़बाग निवासी शशिकांत

    कंकड़बाग निवासी शशिकांत कुमार पार्ट टाइम जॉब के नाम पर साइबर ठगों के जाल में फंस गए। ठगों ने उनसे तीन बार में 18 हजार, 36 हजार और 20 हजार रुपये की ठगी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाटलिपुत्र निवासी सतीश मिश्रा के साथ ठगी

    इसी तरह पाटलिपुत्र निवासी सतीश मिश्रा को रिवॉर्ड दिलाने के नाम पर एप डाउनलोड कराया, फिर उनके खाते से 49 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।

    क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर ठगी

    आलमगंज निवासी इस्तेफाक के मोबाइल पर फोन कर क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर लिंक भेजकर उनके खाते से 26 हजार की निकासी कर ली गई। तकनीशियन दिनेश कुमार से उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ठगों ने उनके खाते से 39 हजार रुपये की ठगी कर ली।

    डेकोरेशन और नौकरी के नाम पर ठगी

    रूपसपुर निवासी शैलेंद्र कुमार को एक अंजान नंबर से फोन आया, जिसने खुद को कर्नल बताया और बेटे के जन्मदिन पर बुकिंग की बात कही थी। पीड़ित उसकी बातों में आ गया और क्यूआर कोड स्कैन किया तो उनके खाते से 18 हजार रुपये दूसरे खाते में स्थानांतरित हो गया।

    वहीं, मिथिला कालोनी निवासी अनुपमा कुमारी से एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर 41 हजार रुपये ठग लिए गए। आरपीएस मोड निवासी प्रियंका सिन्हा से कुरियर के नाम पर 32 हजार की जालसाजी हो गई। इसी तरह दो अन्य लोगों से ठगी की गई है।

    यह भी पढ़ें- Patna: मिठाई खाने के बाद पैसे मांगने पर दिखाया पुलिसिया रौब, की रंगदारी से बात; पहुंच गया थाने

    Bihar: गया में लोजपा नेता अनवर खान को बदमाशों ने मारी गोली, मौत; शरीर में दागी छह गोलियां