खुद को DM की वाइफ बताती यह हाई प्रोफाइल महिला, CM तक को किया फोन
खुद को डीएम की वाइफ बताने वाली एक महिला की आजकल पुलिस तलाश कर रही है। इस हाई प्रोफाइल महिला ने मुख्यमंत्री तक को फोन किया है।
पश्चिमी चंपारण [जेएनएन]। रोहतास डीएम अनिमेष पराशर की पत्नी के नाम पर एक अज्ञात महिला इन दिनों राजनीतिज्ञों को फोन कर रही है। इस बाबत रोहतास डीएम के ससुर और पूर्व डीजीपी शिवमूर्ति राय ने रामनगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
ताजा घटना में उसने रामनगर थानाध्यक्ष विनय मिश्रा को फोन करके कहा कि वह पूर्व डीजीपी शिवमूर्ति राय की पुत्री तथा रोहतास डीएम की पत्नी है। रामनगर के रहने वाले पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय से शिवमूर्ति बाबू बात करना चाहते हैं। यह संदेश उन तक पहुंचायी जाय।
रामनगर थानाध्यक्ष के माध्यम से सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री ने पूर्व डीजीपी से तत्क्षण बात इस उलाहने के साथ की कि मोबाइल कांटेक्ट में रहनेवाले दो मित्रों को संपर्क के लिये थानाध्यक्ष का सहारा क्यों लेना पड़ा। पूर्व डीजीपी ने अपनी पुत्री से पूछा तो वे जानकर हतप्रभ रह गये कि ऐसा कोई फोन उन्होंने नहीं किया था।
रामनगर थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर अज्ञात महिला ने गत 13 फरवरी को फोन किया था। वह स्वयं को रोहतास डीएम पत्नी बताकर पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय का मोबाइल नंबर मांग रही थी। थानाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री को फोन कर सूचना दी।
पूर्व मंत्री एवं पूर्व डीजीपी मित्र हैं। इस कारण पूर्व मंत्री ने जब पूर्व डीजीपी को फोन कर पूछा कि क्या बात है तो वे हैरत में पड़ गए। प्राथमिकी में आरोप है कि कोई अज्ञात महिला इस तरह का फोन कर मेरी पुत्री की छवि खराब कर रही है।
यह भी पढ़ें: RJD MLA के मोबाइल से महिला को धमकी, अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल
पांच दिन पूर्व आया था वाल्मीकि नगर विधायक को फोन
प्राथमिकी में कहा गया है कि पांच दिन पूर्व इसी तरह का फोन वाल्मीकि नगर विधायक को भी आया था। फोन करने वाली महिला ने खुद को रोहतास डीएम की पत्नी बताया था। विधायक ने रोहतास डीएम को सूचना दी तो उन्होंने इसे फर्जी कॉल बताया।
यह भी पढ़ें: 9 साल से जिसे मरा समझ रहे थे, वो अचानक लौट आई, देखकर सब चौंंके
दो वर्ष पहले सीएम को भी किया था फोन
प्राथमिकी में दो वर्ष पहले तत्कालीन सीएम जीतन राम मांझी को फोन इस तरह का कॉल किए जाने का उल्लेख है। बताया गया कि पूर्वी चंपारण जिले में पदस्थापित दरोगा किशोरी चौधरी के बारे में पैरवी के लिए फोन गया था। तब अनिमेष पराशर किशनगंज डीएम थे। सीएम के पीएस ने उन्हें सूचना दी थी तो डीएम ने कहा था कि इस तरह का कॉल मेरी पत्नी नहीं हो सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।