RJD MLA के मोबाइल से महिला को धमकी, अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल
बिहार में एक राजद विधायक के मोबाइल से की गई अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। हालांकि, विधायक ने ऑडियो में अपनी आवाज होने से इंकार किया है।
पटना [जेएनएन]। बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव का विवादों से नाता छूट ही नहीं रहा है। ताजा मामला उनके मोबाइल से गाली-गलौज करने का एक ऑडियो वायरल होने का है। ऑडियो में किसी महिला के साथ अश्लील गाली-गलौज के साथ बातचीत की जा रही है। हालांकि, विधायक ने ऑडियो में अपनी आवाज होने से इंकार किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सोशल मीडिया पर विधायक के मोबाइल से बातचीत का ऑडियो अपलोड किया गया। मंगलवार रात तक यह वायरल हो गया। इसमें किसी महिला को अश्लील गालियां दी जा रही हैं। इसका कारण उसे हिन्दी टाइपिंग नहीं आना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: DM की वाइफ बताती है यह हाई प्रोफाइल महिला, CM तक को किया फोन
इस बाबत विधायक सरोज यादव ने कहा कि उनका मोबइल सोमवार की रात से गुम हो गया है। मंगलवार को बड़हरा थाने में इसका सनहा दर्ज कराया गया है। हालांकि, घटना सनहा दर्ज होने के पहले सोमवार रात की है। ऑडियो भी सोमवार रात से ही सोशल मीडिया पर जारी हो चुका था।
विधायक ने ऑडियो को मोबाइल गायब करने वालों की साजिश बताया। दूसरी ओर विधायक के विरोधियों के अनुसार ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक ने मोबाइल गुम होने का सनहा दर्ज कराया।
विदित हो कि विधायक सरोज यादव पर हाल में ही बिजली अभियंता को धमकी देने का आरोप लग चुका है। पुलिस उसकी जांच कर ही रही है कि यह नया मामले सामने आ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।