Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 साल से जिसे मरा समझ रहे थे, वो अचानक लौट आई, देखकर सब चौंंके

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 11:01 PM (IST)

    नौ साल पहले का एक विवाहित महिला के अपहरण का मामला था, लोग उसे मरा मान चुके थे, लेकिन वो अचानक से आ गई और कहा मेरे साथ जो भी हुआ वो कोर्ट में बताऊंगी।

    9 साल से जिसे मरा समझ रहे थे, वो अचानक लौट आई, देखकर सब चौंंके

    भोजपुर [जेएनएन]। कहानी थोड़ी फिल्मी है, लेकिन सच है। नौ साल पहले विवाहिता के गायब होने पर उसके ससुर ने दो लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थोड़े दिन बाद उसके भाई ने बहन की हत्या का आरोप लगा ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस अनुसंधान करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: शरद का विवादों से रहा पुराना नाता, महिलाओं पर पहले भी की ये टिप्पणियां

    मायके और ससुराल वालों ने उसे मरा समझ लिया था, रविवार को वह घर लौट आई तो सभी हतप्रभ रह गए। हालांकि नौ साल कहां और किस हाल में रही, यह नहीं बता रही। उसका कहना है कि वह कोर्ट में ही इसका खुलासा करेगी।

    2005 में भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी रेखा की शादी बालबांध गांव निवासी कमला राय के पुत्र अनिल के साथ हुई थी। शादी के तीन साल बाद 2008 में अचानक वह घर से गायब हो गई।

    काफी खोजबीन के बाद नहीं मिली तो ससुर कमला राय ने गांव के बंटी राय और राजीव के खिलाफ बहू के अपहरण का मामला दर्ज कराया। ससुर का कहना था कि दोनों के साथ बहू का प्रेम-प्रसंग चल रहा था।आठ माह बाद रेखा के भाई नीरज ने उसके पति, सास, ससुर समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया।

    यह भी पढ़ें: ये हैं बला की खूबसूरत लड़कियां, इनके जाल में फंसे तो सब गंवा बैठोगे

    पुलिस ने मामला संदिग्ध मान खास कार्रवाई नहीं की। नौ साल बाद वह लौटी तो चर्चा है कि उसने दूसरी शादी भी रचा ली है। दूसरा पति विक्की गोस्वामी छत्तीसगढ़ के विलासपुर का रहने वाला है।

    इस संबंध में चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंअर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि महिला का बयान कोर्ट में 164 के तहत दर्ज कराया जाएगा। उसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।