Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gau Palan: बिहार में गाय पालने वाले खुश हो जाइए, 525 रुपये वाली स्कीम से हो जाएंगे मालामाल

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 05:26 PM (IST)

    पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गव्य निदेशालय द्वारा दुधारू मवेशियों के लिए पशु बीमा योजना शुरू की गई है। इस योजना में आवेदक पशुपालक को बीमा के किस्त का सिर्फ 25 प्रतिशत भुगतान करना होगा जबकि 75 प्रतिशत भुगतान सरकार करेगी। बीमा की अधिकतम राशि 60 हजार रुपये है और यह एक साल के लिए होगा। योजना का उद्देश्य गंभीर बीमारियों से पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

    Hero Image
    बिहार में गौ पालन को लेकर अच्छी खबर (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सिवान। Gay Palan: अगर आपके पास दुधारू पशु है और उनका बीमा कराना चाहते हैं तो खर्च की चिंता करने की जरुरत नहीं है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गव्य निदेशालय की ओर से दुधारू मवेशियों के लिए पशु बीमा की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमा का लाभ लेने के लिए आवेदक पशुपालक को बीमा के किस्त का सिर्फ 25 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा। जबकि 75 प्रतिशत भुगतान सरकार करेगी। बीमा की अधिकतम राशि 60 हजार रुपये है।

    योजना का उद्देश्य गंभीर बीमारियों से पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। बीमा एक साल के लिए होगा और चयन में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्य प्राथमिकता प्राप्त करेंगे।

    इस योजना का उद्देश्य सभी वर्ग के पशुपालकों के दुधारू मवेशियों की बीमा कर गंभीर बीमारी जैसे लंपी त्वचा रोग, एचएसबीक्यू और अन्य कारणों से मृत्यु होने की स्थिति में पशुपालकों को होने वाले आर्थिक क्षति से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है।

    सरकार 75 फीसदी तक देगी अनुदान

    इस योजना में एक दुधारू मवेशी का अधिकतम मूल्य 60 हजार निर्धारित है। जिस पर 3.5 प्रतिशत की दर से बीमा की कुल राशि 2100 रुपये होंगे। इसमें राज्य सरकार द्वारा 75 प्रतिशत राशि 1575 रुपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा।

    मात्र 25 प्रतिशत ही गौ पालकों को देना होगा

    शेष 25 प्रतिशत राशि 525 रुपये बीमा कंपनी को पशुपालकों द्वारा भुगतान किया जाएगा। वैसे पशु जो स्वस्थ हो तथा पुश चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत किया गया हो। योजना का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में जिला के जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। 

    पशु बीमा के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन

    दुधारू मवेशियों के लिए पशु बीमा योजना का उद्देश्य आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है। योजना में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्य या दुधारु पशुपालक आवेदन कर सकते है। आवेदन गव्य विकास निदेशालय की वेबसाइट डेयरी डाट बिहार डाट गवर्नमेंट डाट इन पर आनलाइन कर सकते है।

    पशुपालन यदि सही तरीके से किया जाए तो आमदनी का अच्छा जरिया बन सकता है।  गांव में कई युवाओं ने इसी पशुपालन से बेरोजगार युवाओं के लिए मिसाल पेश की है।

    ये भी पढ़ें

    Gau Palan Anudan: गाय पालने वाले खुश हो जाइए, नीतीश सरकार के इस ऑफर से हो जाएंगे मालामाल

    Bihar Kisan News: इस नई तकनीक से करें खेती, होगी 2 लाख प्रति माह की कमाई; कम खर्च में जबरदस्त मुनाफा