Mata Sita Temple Foundation stone: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल रखेंगे आधारशिला
Mata Sita Temple Foundation stone प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री दिल्ली से सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से पुनौराधाम में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। शिलान्यास स्थल पर साधु-संतों व मुख्य अतिथि व चयनित लोगों को छोड़कर अन्य प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Mata Sita Temple Foundation stone: मां सीता की प्राकट्य स्थली पुनौराधाम में शुक्रवार को दोपहर दो बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भव्य व दिव्य माता जानकी मंदिर के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 50 एकड़ भूमि में 882.87 करोड़ की लागत से मंदिर का निर्माण किया जाएगा। अगस्त 2028 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। इस दौरान गृह मंत्री सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गृह मंत्री दिल्ली से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से रवाना होकर पुनौराधाम में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे, फिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। शिलान्यास स्थल पर साधु-संतों व मुख्य अतिथि व चयनित लोगों को छोड़कर अन्य को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अलावा वाराणसी से आए आचार्य मंत्रोच्चारण करेंगे। सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर 51 हजार लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
ये सुविधाएं होंगी विकसित
माता जानकी के मंदिर को अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसमें दिव्य मंदिर के अलावा मंदिर परकोटा का निर्माण, माता जानकी कुंड घाट, यज्ञ मंडप एवं अनुष्ठान मंडप, प्रसाद भोग एवं रसोई घर, वेद पाठशाला एवं पुस्तकालय, तीर्थयात्री सुविधा केंद्र, भंडारा स्थल, पर्यटक सुविधा केंद्र, म्यूजियम, कैफेटेरिया एवं फूड कोर्ट, आडिटोरियम, मंदिर प्रवेश द्वार, टेंसाइल छतरी का निर्माण, भजन संध्या स्थल, यात्री डारमेट्री भवन, यात्री अतिथि गृह, जन सुविधाएं, ई-कार्ट स्टेशन, मिथिला हाट तथा मंदिर रोड पाथवे एवं पार्किंग निर्माण कराया जाएगा।
ड्रोन से निगरानी, सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
कार्यक्रम स्थल की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा नेपाल सीमा पर एसएसबी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सीमावर्ती इलाकों में चौकसी के साथ-साथ आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। कई जगहों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। गश्त बढ़ा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।