Sheohar News: हॉस्टल में फंदे से लटका मिला इंजीनियरिंग छात्रा का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार शाम इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। इस मामले में घटना की सूचना साढ़े सात बजे पुलिस को ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शिवहर। शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज छतौना विशनपुर की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की फाइनल ईयर की छात्रा आकांक्षा (23) द्वारा शनिवार की शाम कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। इस मामले में नया मोड़ आ गया है। आकांक्षा के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही ने पूरे मामले को हत्या करार दिया है।
प्रोफेसर और वार्डन पर आरोप
मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया है। तारकेश्वर प्रसाद शाही ने पिपराही थाने में दिए गए आवेदन में कॉलेज के इलेक्ट्रिकल फैकल्टी के प्रोफेसर सनय व वार्डन रूपा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

शिवहर: घटना की जानकारी देते आकांक्षा के पिता और स्वजन।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका के पिता ने कहा कि प्रोफेसर सनय द्वारा बार-बार आकांक्षा को कॉलेज से निकालने की धमकी दी जाती रही है। वार्डन रूपा भी परेशान करती थी। आकांक्षा द्वारा इसकी जानकारी पिता को मोबाइल पर दी जाती थी। उन्होंने बताया कि छात्रावास से पुत्री की आत्महत्या की खबर मिली।
आवेदन में तारकेश्वर प्रसाद शाही ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें मृत्यु स्थल पर जाने से भी रोका गया। आवेदन में आकांक्षा की हत्या के कारणों की जांच कराने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
शनिवार को फंदे से लटकता मिला आकांक्षा का शव
बताते चलें कि आकांक्षा मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र की कांटी वीरपुर निवासी तारकेश्वर प्रसाद शाही की बेटी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की चौथे व अंतिम वर्ष की छात्रा आकांक्षा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली।
आकांक्षा का शव कॉलेज के गर्ल्स हास्टल की तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 317 में पंखे से लटका हुआ मिला। घटना शाम साढ़े छह बजे की बताई गई है।

शिवहर: मृतका आकांक्षा की फाइल फोटो।
कमरा नहीं खोलने पर छात्राओं को हुआ संदेह
आकांक्षा का कमरा बंद पाया गया था। कॉलेज की अन्य छात्राओं ने कमरा बंद देखकर दरवाजे पर दस्तक कीस लेकिन कई आवाज नहीं आई। छात्राओं ने इसकी जानकारी प्राचार्य व वार्डन को दी। वार्डन ने भी कमरा खुलवाने की कोशिश की। बाद में कमरे का गेट तोड़ा गया, जहां पंखे से लटकता आकांक्षा का शव मिला।
हॉस्टल की कुछ छात्राओं ने उक्त छात्रा द्वारा कमरा नहीं खोले जाने की जानकारी दी गई। इसके बाद वार्डन को भेजा। कुछ देर बाद खुद मौके पर पहुंचे तब तक छात्राओं ने कमरे का गेट तोड़ दिया था, शव लटका हुआ था। चिकित्सक को फोन किया। साथ ही डीएम को इस पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
डॉ. केशवेंद्र चौधरी, शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य
देरी से पहुंची पुलिस
इसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रशासन की ओर से साढ़े सात बजे पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम रात 9 बजे कॉलेज पहुंची। पुलिस-प्रशासन की टीम के देर से पहुंचने के चलते कॉलेज के छात्राओं का आक्रोश भड़क गया। कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ।
पुलिस ने किया बल का प्रयोग
पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित छात्राओं ने आकांक्षा के स्वजनों के आने तक शव नहीं जाने दिया। वहीं एंबुलेंस को कॉलेज से बाहर कर दिया। छात्रों के आक्रोश के चलते कालेज के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
रात 12 बजे पहुंचे स्वजन
इधर, सूचना मिलने के बाद रात 12 बजे आकांक्षा के पिता व स्वजन कॉलेज पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन छात्रों के आगे पुलिस की एक न चली। आखिरकार पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों को खदेड़ दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
.jpg)
शिवहर: खाली पड़ा इंजीनियरिंग कालेज।
इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं को बाहर निकालकर कॉलेज खाली करा दिया गया। तत्काल कमरा नंबर 317 को सील कर दिया गया है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जांच जारी रहने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार की बात कही है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: पटना में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी
Begusarai News: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो; 4 बारातियों की मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।