Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो; 4 बारातियों की मौत

    NH 31 खातोपुर चौक के समीप रविवार सुबह बारात से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पंचर होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई।

    By Kumar Manish Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 23 Mar 2025 09:11 AM (IST)
    Hero Image
    डिवाइडर से टकराकर NH 31 पर दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कॉर्पियो

    जागरण संवाददाता,बेगूसराय। रविवार की सुबह बारात से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर एन एच 31 पर पलट गई, जिससे स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NH 31 पर हुआ हादसा

    यह घटना नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास एन एच 31 की है। मृतकों की पहचान मनोज कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसके भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।

    सदर अस्पताल में लगी भीड़।

    बारात से लौट रहे थे लोग

    बारात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी चंदन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार की शादी के लिए साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गई थी जहां से लौटने के दौरान यह घटना हुई है।

    बताया जाता है कि बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी को लेकर बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी, जहां से सभी आज सुबह लौट रही थी।

    लौटने के दौरान सुबह के लगभग 4 बजे सुबहखातोपुर के पास स्कॉर्पियो का टायर पंचर हो गया, जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए एन एच 31 पर पलट गई।

    स्पीड ज्यादा होने की वजह से पलटी स्कॉर्पियो

    स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एन एच 31 पर पलटी तो वाहन आगे पीछे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है।

    सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया की लोग स्कॉर्पियो से बारात से लौट रहे थे। गाड़ी पंचर होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर एन एच पर पलट गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं।

    औरंगाबाद : ढलाई के दौरान करंट लगने से राजमिस्त्री घायल

    शहर में डाकबंगला के पास रविवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से राजमिस्त्री घायल हो गया। कियाखाप गांव निवासी घायल 65 वर्षीय रामाशीष पासवान राजमिस्त्री का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया गया।

    ने बताया कि डाक बंगला के पास घर के ढलाई का कार्य चल रहा था। छत के बगल से गुजरी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार कर रहे डॉ. धनंजय शर्मा ने बताया कि घायल की स्थिति सामान्य है। इलाज चल रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: पटना में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी

    Hajipur News: हाजीपुर एनकाउंटर में घायल दोनों बदमाश PMCH रेफर, पुलिस सुरक्षा में चल रहा इलाज