Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: हाजीपुर एनकाउंटर में घायल दोनों बदमाश PMCH रेफर, पुलिस सुरक्षा में चल रहा इलाज

    शनिवार को बिहार के हाजीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने की वजह से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से दोनों बदमाशों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में कड़ी सुरक्षा के बीच बदमाशों का इलाज चल रहा है।

    By Ravikant Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 23 Mar 2025 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    पीएमसीएच के बाहर तैनात पुलिस के जवान

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलावरपुर हेमती गांव स्थित आम के बगीचे में बीते शनिवार को पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनन-फानन में में दोनों को पीएमसीएच इलाज के लिए भर्ती कराया गया, पुलिस अभिरक्षा में दोनों का इलाज चल रहा है।

    बदमाशों को अस्पताल ले जाती पुलिस।

    पुलिस ने बरामद किए हथियार

    पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में खोखा बरामद किया। उक्त जानकारी प्रभारी एसपी सह मुख्यालय उपाधीक्षक अबू जफर इमाम ने दी।

    उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को राजापाकर थानांतर्गत एक एनआरआई राहुल आनंद की बाइक सवार बदमाशों ने चैन छीनने के विरोध में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संदर्भ में राजापाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियों के आधार पर लगातार छापामारी की जा रही थी।

    सूचना के आधार पर पुलिस ने लिया एक्शन

    इसी क्रम में बीते शनिवार की देर शाम वैशाली पुलिस को बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर हेमती गांव स्थित आम के बगीचे में बदमाशों के होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल वहां पहुंचा तो मौजूद बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की जाने लगी। जिसपर पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की गई।

    दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली, जिसमें दो बदमाश सुशील कुमार, पिता ज्वाला राय, ग्राम गोपालपुर चकनाई, थाना-बिदुपुर और विशाल उर्फ फुदेना, पिता सुनिल राय, जढुआ चिकनौटा, थाना-नगर को गोली लगी है। दोनों को पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया था, जहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है।

    सुशील कुमार पूर्व से कुख्यात बदमाश रहा है, जिसपर वैशाली एवं सारण जिला में लगभग 38 कांड दर्ज है और सात कांड में वांछित भी है। इसके साथ ही बदमाश विशाल उर्फ फुदेना पर भी लगभग 11 कांड दर्ज है एवं तीन कांडो में वांछित भी है।

    साक्ष्य जुटाने में जुटी फॉरेंसिक टीम

    बिदुपुर में मुठभेड़ में दो बदमाश की गोली लगने की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। टीम ने घटनास्थल से एक-एक साक्ष्य कोई इकट्ठा किया। वही बीते देर रात फॉरेंसिक टीम सदर अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

    21 मार्च को एनआरआई की गोली मारकर हत्या

    राजापाकड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उफरौल पावर सबस्टेशन के निकट चैन छीनने का विरोध करने पर एनआरआई युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक राहुल आनंद जंदाहा प्रखंड अंतर्गत महिसौर थाना क्षेत्र निवासी थे।

    पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल के बाद बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि चार बदमाश बिदपुर थाना क्षेत्र में आम के बगीचे में हैं, जहां पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली मारी गई। दो बदमाश फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही।

    11 मार्च को दरवाजे पर चढ़कर मारी थी गोली

    नगर थाना क्षेत्र के जढुआ चिकनौटा में दरवाजे पर चढ़कर विशाल कुमार उर्फ फुदेना ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल युवक स्थानीय विन्देश्वर राय के 26 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।

    मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के विवाद में फुदेना ने दरवाजे पर चढ़कर विपिन कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया था।

    घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था। घायल के पिता के बयान पर फुदेना सहित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने फुदेना को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस मुठभेड़ में उसे गोली लगी है।

    ये भी पढ़ें

    Hajipur News: हाजीपुर में एनकाउंटर, पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर हुई गोलीबारी; 2 घायल

    Begusarai News: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो; 4 बारातियों की मौत