Bihar News: पटना में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी
पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एसटीएफ और पटना पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने पूर्व में मारे गए कुख्यात जटहा के भाई भरत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। भरत के खिलाफ नौबतपुर सहित अन्य थानों में कई संगीन मामले दर्ज है।
जागरण संवाददाता, पटना। नौबतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एसटीएफ और पटना पुलिस के साथ अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने तीन लाख के इनामी अपराधी भरत सिंह को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। देर रात पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी रही।
जटहा का भाई है भरत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पूर्व में मारा गया कुख्यात जटहा का भाई भरत नौबतपुर में अपने साथियों के साथ जुटा है। सूचना की पुष्टि होने बाद एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम उस इलाके में पहुंच गई।
दोनों तरफ से हुई फायरिंग
भरत और उसके साथियों की घेराबंदी की गई, लेकिन अपराधियों को जैसे ही इसकी भनक लगी उनके द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। एसटीएफ और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने भरत और उसके दो साथियों को दबोच लिया।
भरत के खिलाफ नौबतपुर सहित अन्य थानों में कई संगीन मामले दर्ज है। काफी समय से एसटीएफ और पुलिस को भरत की तलाश थी। सूत्रों की माने तो हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस भरत की निशानदेही पर देर रात अलग अलग ठिकानों पर छापामारी करते रही।
हाजीपुर में हुई मुठभेड़
इससे पहले हाजीपुर में बिदुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाशों द्वारा फायरिंग करने के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।
घायल अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी सुनील राय के 23 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार उर्फ फूदेना और बिदुपुर थाना क्षेत्र गोपाल चकनई गांव निवासी ज्वाला राय के 20 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई।
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। कड़ी सुरक्षा के बीच बदमाशों का इलाज चल रहा है।
राघोपुर : मोहनुपर में देसी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
राघोपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर से 05 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला को थाने पर लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है।
राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर में एक घर पर छापामारी कर 05 लीटर देसी शराब के साथ स्वर्गीय राज नंदन राय की पत्नी लीला देवी की गिरफ्तार की गई है। थाने में लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।